scriptSEBI ने 28 कंपनियों को दी 45 हजार करोड़ रुपए के IPO लाने की दी मंजूरी, जानिए कहां मिलेगा निवेश का मौका | 28 companies secure Sebi clearance to float ipos worth rs 45 thousand crores in Apr-Jul FY23 | Patrika News
कारोबार

SEBI ने 28 कंपनियों को दी 45 हजार करोड़ रुपए के IPO लाने की दी मंजूरी, जानिए कहां मिलेगा निवेश का मौका

SEBI ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के पहले क्वार्टर अप्रैल से जुलाई के दौरान IPO लाने के लिए 28 कंपनियों को मंजूरी दी है। ये सभी 28 कंपनियों कुल मिलाकर 45 हजार करोड़ रुपए Initial public offering के जरिए जुटाएंगी।

नई दिल्लीAug 07, 2022 / 05:38 pm

Abhishek Kumar Tripathi

28-companies-secure-sebi-clearance-to-float-ipos-worth-rs-45-thousand-crores-in-apr-jul-fy23.jpg

28 companies secure Sebi clearance to float ipos worth rs 45 thousand crores in Apr-Jul FY23

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के पहले क्वार्टर अप्रैल से जुलाई के दौरान 28 दिग्गज कंपनियों को IPO (Initial public offering ) लाने की मंजूरी दी है। IPO के लिए मंजूरी मिलने वाली कंपनियों की लिस्ट में लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड ‘फैबइंडिया’ (Fabindia), एफआईएच मोबाइल्स और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की सहायक कंपनी ‘भारत एफआईएच’ (Bharat FIH Limited), टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस, (TVS Supply Chain Solutions), मैकलियोड्स फार्मा एंड किड्स क्लिनिक इंडिया, (Macleods Pharmaceuticals Limited), ब्लैकस्टोन की ‘आधार हाउसिंग फाइनेंस’ (aadhar housing finance limited) सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।
इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के जून-जुलाई क्वार्टर में IPO लाने के लिए 15 कंपनियों ने ड्राफ्ट फाइल किया है, जिसमें उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank), सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards), अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders & Distillers), साई सिल्क कालामंदिर (sai silk kalamandir) सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं।

सही समय का कर रहीं इंतजार कंपनियां

मर्चेंट बैंकरों ने बताया कि जिन कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी मिल गई है, उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई भी डेट घोषित नहीं की है। इसके पीछे का कारण वर्तमान की चुनौतीपूर्ण मौजूदा स्थिति है। कंपनियां IPO लाने के लिए सही समय का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवायजर्स के MD और CEO अभिजीत तारे ने कहा कि शेयर मार्केट में रिकवरी दिखाई दे रही है, जिसकी कारण मार्केट का सेंटिमेंट भी बेहतर हो रहा है। इसके कारण अगले 2-3 महीनों में कई कंपनियां अपने IPO ला सकती हैं।

52 कंपनियों ने IPO के जरिए जुटाए 1.11 लाख करोड़ रुपए

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में अब तक 11 कंपनियों ने IPO के जरिए 33,254 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं, जिसमें से सबसे बड़ा हिस्सा 20,557 करोड़ रुपए LIC का है। वहीं पिछले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 52 कंपनियों ने IPO के जरिए 1.11 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Home / Business / SEBI ने 28 कंपनियों को दी 45 हजार करोड़ रुपए के IPO लाने की दी मंजूरी, जानिए कहां मिलेगा निवेश का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो