कारोबार

8 साल के बच्चे के आगे ‘नतमस्तक’ नडेला, मेदांश की एप सत्य के दिल को छू गई

नडेला की भारतीय गेमिंग डेवलपर्स से मुलाकात के दौरान मेदांश ने खुद का विकसित गेमिंग एप ‘लेट देयर बी लाइट’ का प्रदर्शन किया।

Jun 01, 2016 / 07:34 am

santosh

मुंबई के आठ वर्षीय मेदांश मेहता ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को नतमस्तक कर दिया। नडेला की भारतीय गेमिंग डेवलपर्स से मुलाकात के दौरान मेदांश ने खुद का विकसित गेमिंग एप ‘लेट देयर बी लाइट’ का प्रदर्शन किया। इस एप का मकसद पर्यावरण जागरूकता पैदा करना है। गेम बताता है कि कैसे विकास को पर्यावरण संरक्षण के साथ संतुलित किया जा सकता है। मेदांश के एप और उसके मकसद को देख नडेला इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कीनोट में इसका जिक्र किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सौर और पवन ऊर्जा के एप प्रदर्शित किए थे।
मेदांश ने पूछा कैसे बनूं माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ

मेदांश ने नडेला से मासूमियत भरा प्रश्न भी पूछ डाला। कहा कि वह कैसे माइक्रोसॉफ्ट का अगला सीईओ बन सकता है। इस पर नडेला ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया कि आपकी महत्वाकांक्षा माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनने से कहीं ज्यादा बड़ी है।
नडेला ने कीनोट में किया वाकये का जिक्र

नडेला ने कीनोट में कहा कि’ मैं एक आठ साल के बच्चे से मिला। उसका मकसद एक ऐसा समाज बनाना है जो आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाना जानता हो। उसने अपने इस नजरिए को एक पवित्र गेम में बदल कर एप विकसित किया।
क्या है गेमिंग एप में…

मेदांश के द्वारा विकसित किए गेमिंग एप ‘लेट देयर बी लाइट’ में कुछ ऐसे किरदार हैं जो पर्यावरण का ध्यान रखते हुए शहरों और घरों का निर्माण करते हैं। इसके जरिए वह पर्यावरण बचाने का संदेश देते हैं।

Home / Business / 8 साल के बच्चे के आगे ‘नतमस्तक’ नडेला, मेदांश की एप सत्य के दिल को छू गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.