scriptयह खबर पढ़कर आप भी कह उठेंगे वाह, क्या बात है | madhya pradesh gets prestigious krishi karman award 2018 | Patrika News
होशंगाबाद

यह खबर पढ़कर आप भी कह उठेंगे वाह, क्या बात है

महिला किसान ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक हैक्टेयर में की १०३ क्विंटल पैदावार, प्रधानमंत्री 17 मार्च को दिल्ली में करेंगे सम्मानित

होशंगाबादMar 03, 2018 / 02:13 pm

sandeep nayak

madhya pradesh gets prestigious krishi karman award 2018

madhya pradesh gets prestigious krishi karman award 2018

होशंगाबाद. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेती-किसानी में भी एक महिला ने पुरुषों के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पिपरिया तहसील के ग्राम पनारी की महिला कृषक अरुणा जोशी ने एक हैक्टेयर में १०३ क्विंटल गेहूं पैदाकर नया रिकार्ड बनाया है। इसके लिए खुद प्रधानमंत्री उसे १७ मार्च को दिल्ली में सम्मानित करने वाले हैं। उसके साथ ही नरसिंहपुर के ग्राम कनवास के कृषक नरेश पटेल उर्फ हाकम सिंह पटेल को भी उत्कृष्ट कृषक अवार्ड के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री १७ मार्च को दिल्ली में करेंगे सम्मानितपिपरिया की अर,ुणा के साथ ही नरसिंहपुर के किसान नरेश पटेल भी चयनित

प्रदेश गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन के मामले में देश में लगातार पांचवी वार कृषि कर्मण अवॉर्ड से नवाजा गया। १7 मार्च को नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट कृषक के रूप में अरुणा और नरेश को दो-दो लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अरुणा प्रदेश की पहली महिला कृषक हैं, जिन्हें वर्ष 2015-16 के कृषि कर्मण अवॉर्ड के व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। उन्होंने होशंगाबाद का नाम देश-प्रदेश में गौरवान्वित किया है।

कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह बताते हैं कि लगातार प्रदेश को पांचवी वार कृषि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में कहे जाने वाले कृषि कर्मण अवॉर्ड के बाद अब व्यक्तिगत रुप से रिकॉर्ड गेहूं की पैदावार करने वाले कृषकों को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। अरुणा ने 103 क्विंटल प्रति हैक्टेयर के मान से गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। उन्हें कमिश्नर उमाकांत उमराव व कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अग्रिम बधाई दी है। इस पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन भी शामिल होंगे।
कृषि विभाग उठाएगा खर्चा
16 मार्च को अरुणा जोशी दिल्ली रवाना होंगी। उन्हें जिला कृषि विभाग अपने खर्चे पर टे्रन से दिल्ली लेकर जाएगा। मध्यप्रदेश भवन में उनके रुकने व भोजन की व्यवस्था की गई है।

Home / Hoshangabad / यह खबर पढ़कर आप भी कह उठेंगे वाह, क्या बात है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो