राकेश झुनझुनवाला को Akasa Airlines के लिए मिला Aditya Ghosh का साथ, इंडिगो को पहुंचा चुके है ऊंचाइयों पर
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 03:00:23 pm
Akasa Airlines को लेकर एक ताजा अपडेट है। राकेश झुनझुनवाला के नॉमिनी के तौर पर आदित्य घोष इससे जुड़ेंगे, जो मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं होगे लेकिन बोर्ड मेंबर्स में शामिल होंगे।


Akasa Airlines: Aditya Ghosh to join hands with Rakesh Jhunjhunwala
नई दिल्ली। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला एयरलाइंस बिज़नेस में काफी समय से हाथ आजमाना चाह रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला का ड्रीम प्रोजेक्ट Akasa Airline है। इसके लिए उन्हें अब इंडिगो एयरलाइन के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष (Aditya Ghosh) का साथ मिल गया है। आदित्य घोष ने इंडिगो एयरलाइन को भारत की नंबर एक एयरलाइन बनाया है जिसमे उन्होंने 10 साल तक काम किया है।