script10 साल में 20 लाख करोड़ की होगी ऑटो इंडस्ट्री- नितिन गडकरी | Auto Industry may get turn over of Rs. 20 Lack Crores, Says Minister of Transport Nitin Gadkari | Patrika News
कारोबार

10 साल में 20 लाख करोड़ की होगी ऑटो इंडस्ट्री- नितिन गडकरी

आठ फीसदी रही ऑटो इंडस्ट्री की ग्रोथ, 70 हजार करोड़ का हुआ निर्यात…

Aug 31, 2016 / 10:30 am

प्रीतीश गुप्ता

Auto Industry

Auto Industry

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का टर्नओवर आने वाले 10 सालों में कई गुना बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। इस तरह ग्लोबल स्तर पर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री टॉप पर भी पहुंच सकती है। ये बातें सड़क परिवहन और राजमार्ग मामलों के मंत्री नितिन गडकरी ने कहीं। 

70 हजार करोड़ का हुआ निर्यात
उन्होंने ऑटो निर्माताओं को इस अवसर पर अपनी गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की भी नसीहत दी। इस समय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 4.5 लाख करोड़ की है। गडकरी ने कहा कि इस इंडस्ट्री की ग्रोथ 8 फीसदी रही है और इसने 70,000 करोड़ रुपए का निर्यात भी किया है। 

मेक इन इंडिया के लिए रिसर्च जरूरी
उन्होंने इस मौके पर इस सेक्टर में रिसर्च पर बल देने की जरूरत जताते हुए कहा कि भारत में पेटेंट रजिस्ट्रेशन की संख्या अमेरिका और चीन की तुलना में काफी कम है। रिसर्च पर फोकस करके ही हम मेक इन इंडिया को सही अर्थों में अमलीजामा दे सकते हैं।

Home / Business / 10 साल में 20 लाख करोड़ की होगी ऑटो इंडस्ट्री- नितिन गडकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो