scriptसावधान! डेल के लैपटॉप से हो सकता है डाटा चोरी  | data can be stolen from Dell laptop | Patrika News
कारोबार

सावधान! डेल के लैपटॉप से हो सकता है डाटा चोरी 

कंप्यूटर बनाने वाली प्रमुख अमेरिकी कंपनी डेल ने स्वीकार किया है कि उसके हाल में बेचे गए नए लैपटॉप में कुछ तकनीकी गड़बडिय़ां हैं, जिससे हैकर लोगों के निजी डाटा को आसानी से हैक कर सकते हैं। 

रतलामNov 25, 2015 / 10:29 am

Jyoti Kumar

कंप्यूटर बनाने वाली प्रमुख अमेरिकी कंपनी डेल ने स्वीकार किया है कि उसके हाल में बेचे गए नए लैपटॉप में कुछ तकनीकी गड़बडिय़ां हैं, जिससे हैकर लोगों के निजी डाटा को आसानी से हैक कर सकते हैं। 

कंपनी ने जारी बयान में कहा, ‘यह गड़बड़ी ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लैपटॉप में इस्तेमाल किए गए ऑन द बॉक्स सपोर्ट सर्टिफिकेट से जुड़ा है। लेकिन, दुर्भाग्यवश इस सर्टिफिकेट से ही लैपटॉप के डाटा की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है।’

हालांकि, कंपनी ने इस गड़बड़ी वाले लैपटॉप के मॉडलों और उनकी संख्या बताने से इनकार किया है। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा कि लैपटॉप में इस सॉफ्टवेयर को अगस्त 2015 में इंस्टॉल किया गया था। उसने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए वह ग्राहकों को ईमेल के जरिये लगातार स्थाई समाधान उपलब्ध कराएगा। 

dell

Home / Business / सावधान! डेल के लैपटॉप से हो सकता है डाटा चोरी 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो