scriptडिफॉल्ट बांड भी खरीद सकेंगे एफपीआई  | defaulted bonds can buy FPI | Patrika News
कारोबार

डिफॉल्ट बांड भी खरीद सकेंगे एफपीआई 

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी)/बांडों में निवेश की शर्तों में ढील देते हुए उन्हें ऐसे बांड खरीदने की भी अनुमति दे दी है जिसके किस्त या मूलधन की अदायगी समय पर नहीं हो पाई है।

राजनंदगांवNov 27, 2015 / 10:24 am

Jyoti Kumar

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी)/बांडों में निवेश की शर्तों में ढील देते हुए उन्हें ऐसे बांड खरीदने की भी अनुमति दे दी है जिसके किस्त या मूलधन की अदायगी समय पर नहीं हो पाई है।

ऐसे डिफॉल्ट बांड खरीदते समय भी एफपीआई के लिए शर्त यह रहेगी कि एनसीडी/बांड की दुबारा तय की गई अवधि कम से कम तीन साल हो। 

नए बांड खरीदते समय भी उनके लिए यह शर्त लागू होती है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि एफपीआई बांड के मूल क्रेता को यह बताएंंगे कि वे किन शर्तों पर ये बांड खरीद रहे हैं। इस निवेश के लिए शेष सभी शर्ते पूर्ववत रहेंगी। 

Home / Business / डिफॉल्ट बांड भी खरीद सकेंगे एफपीआई 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो