scriptदिसंबर में 17 राज्यों के टैक्स रेवेन्यू से ज्यादा की शराब पी गई दिल्ली | Delhi drunk liquor worth more than GST revenue of 17 state in December | Patrika News
उद्योग जगत

दिसंबर में 17 राज्यों के टैक्स रेवेन्यू से ज्यादा की शराब पी गई दिल्ली

दिसंबर के महीने में 1000 करोड़ रुपए की शराब पी गए दिल्लीवासी
देश के 17 राज्यों का 1000 करोड़ रुपए से कम है जीएसटी रेवेन्यू
दिल्ली में एक्साइज डिपार्टमेंट के टैक्स के रूप में मिले 465 करोड़ रुपए

Jan 03, 2020 / 02:43 pm

Saurabh Sharma

liquor Served

Delhi drunk liquor worth more than GST revenue of 17 state in December

नई दिल्ली। दिसंबर के महीने में जहां जीएसटी कलेक्शन ( GST collection ) का एक लाख करोड़ रुपए के पार गया। वहीं मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक ( Manufacturing Purchasing Managers Index ) में उछाल देखने को मिला। अब जो आंकड़ा सामने आ गया है वो बेहद दिलचस्प है। दिल्ली के लोग दिसंबर के महीने में करीब 1000 करोड़ रुपए की शराब पी गए। ताज्जुब की बात तो ये है कि आंकड़ा देश के 17 राज्यों के जीएसटी कलेक्शन से ज्यादा है। जबकि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National capital Delhi ) ने इस महीने जीएसटी कलेक्शन करीब 3700 करोड़ रुपए का किया है।

यह भी पढ़ेंः- जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा

देश की राजधानी में पी गई 1000 करोड़ रुपए की शराब
साल 2019 के अंतिम महीने में दिल्ली के लोग एक हजार करोड़ रुपए की शराब पी गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का आंकलन नहीं हो सका है कि आखिरी दिन 31 दिसंबर 2019 को शराब की कितनी बोतलें बिकी हैं। वहीं बात शराब टैक्स की करें तो इस बार दिसंबर में आबकारी विभाग को टैक्स के रूप में 465 करोड़ रुपए मिले हैं। पिछले साल दिसंबर के महीने में यह आंकड़ा 460 करोड़ रुपए था। आबकारी विभाग के अनुसार इस राशि की गणना वेंडर्स, होटल और बार को दी जाने वाली शराब के आधार पर की जाती है। देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी और निजी दुकानों कुल संख्या 864 हैं। 951 होटल, बार और क्लबों के पास ग्राहकों को शराब सर्व करने का लाइसेंस है।

s1.jpg
दिलचस्प है यह आंकड़ा
जब पत्रिका डॉट कॉम ने देश को जीएसटी कलेक्शन देने वाले राज्यों के आंकड़ों से दिल्ली वालों के शराब खर्च को कंपेयर किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। देश के 17 राज्य ऐसे पाए गए जिनका जीएसटी कलेक्शन दिल्ली वालों के शराब के खर्च से कम है। इसमें से कई कुछ नाम तो बेहद चौंकाने वाले हैं। जम्मू कश्मीर 409 करोड़, हिमाचल प्रदेश 699 करोड़, सिक्किम 214 करोड़, बात बिहार की करें तो 1016 करोड़ रुपए हैै। दिल्ली वालों के शराब के खर्च से कुछ ज्यादा, असम 991 करोड़, गोवा 363 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया है।
s2.jpg

दिल्ली आबकारी विभाग को मिला टैक्स
दिल्ली आबकारी विभाग को दिसंबर के महीने के में शराब से जितना टैक्स मिला है, उतना भी कई राज्य जीएसटी कलेक्शन नहीं कर सके हैं। देश के करीब 14 राज्य ऐसे हैं जिनका जीएसटी कलेक्शन दिल्ली आबकारी विभाग को मिलने वाले टैक्स से कम है। नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम जैसे राज्यों का नाम शामिल है। दिल्ली के आबकारी विभाग को दिसंबर के महीने में 465 करोड़ रुपए का टैक्स मिला है। जबकि पिछले साल दिसंबर में 460 करोड़ रुपए टैक्स मिला था।

Home / Business / Industry / दिसंबर में 17 राज्यों के टैक्स रेवेन्यू से ज्यादा की शराब पी गई दिल्ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो