scriptनिपटा लें सारा काम, इस हफ्ते तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे सारे बैंक | Finish your work related to bank will be close for 3 days | Patrika News
फाइनेंस

निपटा लें सारा काम, इस हफ्ते तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे सारे बैंक

इस सप्ताह र्इद-ए-मिलाद-उन-नबी आैर गुरू नानक जयंती है। साथ ही 24 नंवबर काे महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

Nov 20, 2018 / 11:48 am

Ashutosh Verma

Bank Counter

कल ही निपटा लें सारा काम, इस हफ्त तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

नर्इ दिल्ली। इस सप्ताह में कर्इ त्योहार आने वाले हैं। एेसे में यदि आपको बैंक में कुछ काम करना है तो आज(मंगलवार) तक पूरा कर लें। इस सप्ताह बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, इस सप्ताह र्इद-ए-मिलाद-उन-नबी आैर गुरू नानक जयंती है। साथ ही 24 नंवबर काे महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।


यहां तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

हालांकि, अलग-अलग शहरों में त्योहार की वजह से बैंक में अलग-अलग दिन बंद रह सकते हैं। 21 नवंबर को र्इद-ए-मिलाद-उल-नबी है व 23 नवंबर काे कुछ राज्यों में गुरू नानक जयंती बैंकों में छुट्टी रह सकती है। 23 नवंबर को नर्इ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, रांची, राजयपुर, श्रीनगर, देहरादून व जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।


यहां दो दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

जबकि जिन राज्यों या शहरों में बैंक केवल दो दिन बंद रहेंगे, उनमें भोपाल, बेंगलुरू, अहमदाबाद व चेन्नर्इ शामिल हैं। जबकि बिहार, भुवनेश्वर, गोवा, गंगटोक, इंफाल, एेजवाज व अगरतला में शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

Home / Business / Finance / निपटा लें सारा काम, इस हफ्ते तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे सारे बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो