scriptनरेन्द्र मोदी आज करेंगे आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ बैठक, इन बातों पर हो सकती है चर्चा | First meeting of economic advisory council with PM today | Patrika News
बाजार

नरेन्द्र मोदी आज करेंगे आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ बैठक, इन बातों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की आज बैठक होने वाली है।

Oct 11, 2017 / 11:57 am

manish ranjan

PM MODI

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती सरकार के लिए अभी भी बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि अर्थव्यस्था को लेकर अभी भी साकारात्मक संकेत देखने को नहीं मिल रहे है। पिछले दिन (मंगलवार) को ही अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) ने भी वर्ष 2017 में भारतीया अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अुनमान 6.7 फीसदी कर दिया जो कि सरकार के लिए सुस्ती के दौर में एक और झटका साबित हो सकता है। आईएमएफ ने नोटबंदी और वस्तू एवं सेवा कर (GST) को लागू करने जैसे प्रयोगों को इसके लिए जिम्मेदार बताया हैं। अब ये खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) की आज बैठक होने वाली है। ऐसे मे अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बैठक के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सकती है और सरकार इसके लिए क्या बड़े फैसले लेने वाली है। सरकार के लिए संकट की स्थिति इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि आने वाले दिनों में कुछ राज्यों के चुनाव भी होने वाले है और अगला लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है और ऐसे में सरकार विपछ को को कोई मौका नहीं देना चाहेगी।


आर्थिक रफ्तार और रोजगार बढ़ाने पर होगा जोर

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 25 सितंबर को ही गठित की गई EAC-PM की पहली बैठक की अध्यक्षता नीति आयोगके सदस्या बिबेक देबोरॉय करेंगे। वहीं इस बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम भी अर्थव्यवस्था के हालात पर प्रेजेंटेशन भी देंगे। सुब्रमणियम के इस प्रेजेंटेशन में आर्थिक रफ्तार बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर बनाने जैसे मुद्दों पर तात्कालिक हस्तक्षेप की जरूरतों पर भी बल दिया जाएगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ईएसी नरेन्द्र मोदी को कोई बड़ा सुझाव शायद नहीं दे। बल्कि वह कौशल विकास, व्यापार-वाणिज्य, डिजिटल इकोनॉमी, कृषि, जैसे मसलों को चिन्हित करने उसके लिए कुछ करने की सलाह दे। इसके साथ अर्थव्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए एक तंत्र विकसित करने के बारें मे भी विचार विमर्श किया जा सकता है।


आईएमएफ ने बढ़ाया है चीन का आर्थिक विकास दर

गौरतलब है कि जहां एक तरफ, आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को घटाया है वहीं चीन के आर्थिक विकास के अनुमान को बढ़ाया है। आईएमएफ ने ये अनुमान जताया है कि, चीन की आर्थिक वुद्धि दर 2017 में 6.8 फीसदी रह सकता है। इसके पहले ये आंकड़ा 6.7 फीसदी बताया गया था। आईएमएफ ने दोनों देशों सें जुड़ा एक विरोधाभासी तथ्य भी सामने रखा। इस तथ्य के मुताबिक चीन ने बढ़त वैश्विक कर्ज की समस्या को नहीं संभाला तो उसकी अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बना रहेगा। वहीं भारत को लेकर आईएमएफ का मानना है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर ढांचागत सुधार किया है जिससे की भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट सकती है और हो सकता है कि भविष्य में वही आठ फीसदी की वृद्धि दर पर विकास करे सकें।

Home / Business / Market News / नरेन्द्र मोदी आज करेंगे आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ बैठक, इन बातों पर हो सकती है चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो