scriptदेश में विदेशी पूंजी भंडार में 61.39 करोड़ डॉलर की आर्इ कमी | Foreign Capital reserve reuced by 61.39 crore Dollar till 7th december | Patrika News
बाजार

देश में विदेशी पूंजी भंडार में 61.39 करोड़ डॉलर की आर्इ कमी

देश का विदेशी पूंजी भंडार सात दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 61.39 करोड़ डॉलर घट कर 393.12 अरब डॉलर हो गया, जो 28,156.9 अरब रुपये के बराबर है।

Dec 21, 2018 / 07:34 pm

Ashutosh Verma

Foreign Capital Reserve

देश में विदेशी पूंजी भंडार में 61.39 करोड़ डॉलर की आर्इ कमी

नर्इ दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार सात दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 61.39 करोड़ डॉलर घट कर 393.12 अरब डॉलर हो गया, जो 28,156.9 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 63.16 करोड़ डॉलर घट कर 367.86 अरब डॉलर हो गया, जो 26,389.2 अरब रुपये के बराबर है।


इन विदेशी मुद्राआें में भी रहा उतार-चढ़ाव

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 21.18 अरब डॉलर रहा, जो 1,475.9 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 70 लाख डॉलर घट कर 1.45 अरब डॉलर हो गया, जो 104.0 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.25 करोड़ डॉलर घट कर 2.61 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 187.8 अरब रुपये के बराबर है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Market News / देश में विदेशी पूंजी भंडार में 61.39 करोड़ डॉलर की आर्इ कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो