scriptविदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 3,207 करोड़ रुपए | foreign investors pull out 3207 crore rupee in indian share market | Patrika News
बाजार

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 3,207 करोड़ रुपए

चुनाव के बाद नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में बिकवाली तेज कर दी है
डिपॉजटरी आंकड़े से मिली जानकारी के अनुसार 4,552.20 करोड़ रुपए की निकासी की
विदेशी निवेशक पिछले तीन से भारतीय बाजार में लगा रहे थे पैसा

May 12, 2019 / 02:02 pm

Shivani Sharma

dollar

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 3,207 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। चुनाव के बाद नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में बिकवाली तेज कर दी है। तीन महीने से जारी शुद्ध लिवाल पर विराम लगाते हुए विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों से मई में पिछले सात कारोबारी सत्रों में शुद्ध रूप से 3,207 करोड़ रुपए की निकासी की है। विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली का असर बाजार में भी बड़ी गिरावट के रूप में दिख रहा है।


चुनाव परिणाम का पड़ेगा असर

अमरीका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव तथा चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशी निवेशकों ने यह निकासी की है। आपको बता दें कि इससे पहले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( FPI ) ने फरवरी, मार्च और अप्रैल में शुद्ध रूप से 11,182 करोड़ रुपए, 45,981 करोड़ रुपए तथा 16,093 करोड़ रुपए के निवेश किए थे।


ये भी पढ़ें: अब टोल प्लाजा पर गलत लेन में लगने पर देनी होगी दोगुनी फीस, NHAI लाने जा रही नया नियम


डिपॉजटरी आंकड़े से मिली जानकारी के अनुसार

डिपॉजटरी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2 से 10 मई के दौरान शेयरों में 1344.72 करोड़ रुपए निवेश किए, जबकि दूसरी तरफ बांड बाजार से शुद्ध रूप से 4,552.20 करोड़ रुपए की निकासी की है। इस प्रकार शुद्ध रूप से 3,207.48 करोड़ रुपये की पूंजी निकाली गई।


3,207.48 करोड़ रुपए की निकासी

इस प्रकार शुद्ध रूप से 3,207.48 करोड़ रुपए की पूंजी निकाली गई है। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बाजार एक मई को बंद था। बजाज कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रमुख (निवेश विश्लेषक) आलोक अग्रवाल ने कहा, ‘‘देश के लिये दीर्घकालीन वृद्धि की संभावना बनी हुई है लेकिन मई में अल्पकालीन चुनौतियां देखने को मिली।’’

ग्रो डाट इन के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा कि विभिन्न विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीति रुख में बदलाव के बाद विदेशी निवेशक पिछले तीन महीने से भारतीय बाजार में शुद्ध रूप से लिवाल रहे। हालांकि हाल में अमरीका-चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने तथा चुनाव के नतीजे को लेकर अनिश्चिता तथा अन्य कारणों से निवेशकों ने इस महीने बाजार से पैसे निकाले।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से निकाले 3,207 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो