कारोबार

आम्रपाली मामला: फॉरेंसिंक ऑडिटर्स ने कोर्ट से कहा – समूह से वसूले जा सकते हैं 9,590 करोड़ रुपए

आडिटरों का कहना है कि जिस पैसे को दूसरे कार्यों में उपयोग किया गया।
455 करोड़ रुपए रियल्ट कंपनी के निदेशकों, उनके परिजनों तथा प्रमुख पद पर बैठे लोगों से वसूला जा सकता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 6,004.6 करोड़ की देनदारी

May 03, 2019 / 07:29 am

Ashutosh Verma

आम्रपाली मामला: फॉरेंसिंक ऑडिटर्स ने कोर्ट से कहा – समूह से वसूले जा सकते हैं 9,590 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। संकट में फंसी कंपनी आम्रपाली समूह के खातों की जांच के लिये नियुक्त फोरेंसिक आडिटरों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष गुरुवार को कहा कि कंपनी से 9,590 करोड़ रुपए वसूले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने मकान खरीदारों के 3,523 करोड़ रुपए का दूसरे कार्यों में उपयोग किये। आडिटरों का कहना है कि जिस पैसे को दूसरे कार्यों में उपयोग किया गया उसमें से 455 करोड़ रुपए रियल्ट कंपनी के निदेशकों, उनके परिजनों तथा प्रमुख पद पर बैठे लोगों से वसूला जा सकता है।

यह भी पढ़ें – जेट के लिए बोली लगाने वाले आगे नहीं बढ़ा रहे कदम, कंपनियों ने नहीं किए नॉन-डिस्क्लोजर करार पर साइन

औने-पैने दाम पर बेचे गए 5,856 फ्लैट्स

न्यायाधीश अरूण मिश्र तथा न्यायाधीश यूयू ललित की पीठ को न्यायालय द्वारा नियुक्त फोरेंसिक आडिटर पवन अग्रवाल तथा रवि भाटिया ने कहा कि कंपनी ने औने-पौने दाम पर 5,856 फ्लैट बेचे और मौजूदा बाजार भाव पर इनके 321.31 करोड़ रुपए वसूले जा सकते हैं। आडिटरों ने न्यायालय को आठ खंडों में दी रिपोर्ट में कहा कि अब तक उन्होंने 152.24 करोड़ रुपए का पता लगाया है जिसे कंपनी के निदेशकों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आयकर चुकाने, शेयर खरीदने के लिये कर्ज तथा अन्य मद के लिये उपयोग में लाया।

यह भी पढ़ें – रिजर्व बैंक को गुमराह कर मॉरिशस की कंपनी को 25,40 करोड़ का लोन में फंसी चंदा कोचर

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 6,004.6 करोड़ की देनदारी

आडिटर की संक्षिप्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 35 समूह कंपनियों में निदेशकों सहित प्रमुख प्रबंधकीय पदों पर बैठे व्यक्तियों ने 69.36 करोड़ रुपए बेईमानी से निकाल लिये। यह धन इन कंपनियों के पास पड़ा था। आडिटरों ने यह भी कहा है कि आम्रपाली की 11 विभिन्न परियोजनाओं में 5,229 बिना बिके फ्लैट हैं जिन्हें बेचकर 1,958.82 करोड़ रुपए हासिल किये जा सकते हैं। इसके अलावा आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 6,004.6 करोड़ की देनदारी भी इसमें बताई गई है। शीर्ष अदालत ने फारेंसिक आडिटरों की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है और कंपनी समूह और उसकी सहयोगी कंपनियों से जवाब मांगा हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / आम्रपाली मामला: फॉरेंसिंक ऑडिटर्स ने कोर्ट से कहा – समूह से वसूले जा सकते हैं 9,590 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.