scriptलगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने घट गए 10 ग्राम के दाम | Gold Silver Price 04 September 2018: gold price down on 2nd day | Patrika News
बाजार

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने घट गए 10 ग्राम के दाम

04 सितंबर 2018 को सोना-चांदी का भाव

Sep 04, 2018 / 03:13 pm

Manoj Kumar

Gold and silver price

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने घट गए 10 ग्राम के दाम

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक-ठाक रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेज गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार 04 सितंबर को 50 रुपए लुढ़ककर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, इस दौरान कम भाव पर हुई लिवाली से चांदी 150 रुपए चमककर 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक-ठाक है, लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ गई है।
डॉलर के मजबूत होने से निवेशक चिंतित

वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों का आकर्षण सुरक्षित निवेश में घट गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 6.10 डॉलर लुढ़ककर 1,194.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.0 डॉलर की गिरावट में 1,199.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर में 0.18 डॉलर की गिरावट रही और यह 14.28 डॉलर प्रति औंस रही।
चांदी में 150 रुपए की गिरावट

वैश्विक दबाव में सोना हाजिर 50 रुपए की गिरावट 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए पर टिकी रही। सोमवार को चांदी के भाव में रही जबरदस्त गिरावट को देखते हुए कम भाव पर हुई लिवाली के दम पर चांदी हाजिर 150 रुपए चमककर 37,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा में 75 रुपए की बढ़त देखी गई और यह 36,770 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर पड़े रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,200

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,050

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 37,850
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,770

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 73,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500

Home / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, इतने घट गए 10 ग्राम के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो