scriptसोना, चांदी में उछाल, जानें क्या रहें दाम | gold silver prices are up again | Patrika News
कारोबार

सोना, चांदी में उछाल, जानें क्या रहें दाम

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1234.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस रही।

Feb 18, 2017 / 08:23 pm

balram singh

gold jewellery

gold jewellery

शादियों के सीजन के साथ ही ग्लोबल मांग की वजह से सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही।

बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी आने के बावजूद शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की खरीदारी के समर्थन से सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 29,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इंड्स्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये की तेजी के साथ 43,450 रुपये प्रति किलो के भाव बोली गई है

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1234.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस रही।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,880 रुपये और 29,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले 2 दिनों में इसमें 225 रुपये का सुधार हुआ था। हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही है।

Home / Business / सोना, चांदी में उछाल, जानें क्या रहें दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो