scriptवैवाहिक मांग से सोन में की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव में 300 रुपए की उछला, लगातार तीसरे दिन भी बढ़े दाम | Gold silver rate today gold costly by 65 rs and silver by 300 rs | Patrika News
बाजार

वैवाहिक मांग से सोन में की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव में 300 रुपए की उछला, लगातार तीसरे दिन भी बढ़े दाम

सोना स्टैंडर्ड 65 रुपए चमककर 33,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 33,040 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,400 रुपए पर स्थिर रही।

Jan 16, 2019 / 04:32 pm

Ashutosh Verma

Gold Silver Price

वैवाहिक मांग से सोन में तेजी, चांदी के भाव में 300 रुपए की उछला, लगातार तीसरे दिन भी बढ़े दाम

नर्इ दिल्ली। स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग आने से भी सोने को बल मिला। सोना स्टैंडर्ड 65 रुपए चमककर 33,190 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त में 33,040 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,400 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 300 रुपए की तेजी में 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो 10 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि, भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका में चांदी वायदा 85 रुपए टूटकर 39,835 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 77 हजार और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।


वैश्विक बाजार का भाव

ब्रेग्जिट को लेकर बनी असहज स्थिति के कारण विदेशी बाजार में पीली धातु में तेजी रही। सोना हाजिर 1.60 डॉलर चढक़र 1,290.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की बढ़त में 1,289.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन की संसद द्वारा ब्रेग्जिट के फैसले के खिलाफ मतदान से स्थिति अनिश्चित हो गयी है। इस कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। हालांकि, अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 15.58 डॉलर प्रति औंस पर रही।


दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,190
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,040
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,500
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 39,835
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :78,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,400

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Market News / वैवाहिक मांग से सोन में की कीमतों में तेजी, चांदी के भाव में 300 रुपए की उछला, लगातार तीसरे दिन भी बढ़े दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो