कारोबार

शादी में पांच लाख रुपए से ज्यादा खर्च किया तो लगेगा 10 फीसदी जुर्माना!

अब महंगी शादियों पर लगाम लगाने और शादी में मेहमानों की संख्या कम करने के लिए संसद में नए कानून का प्रस्ताव दिया गया है।

राजसमंदFeb 16, 2017 / 03:47 pm

Kamlesh Sharma

weddings

अब महंगी शादियों पर लगाम लगाने और शादी में मेहमानों की संख्या कम करने के लिए संसद में नए कानून का प्रस्ताव दिया गया है। यह प्रस्ताव संसद की ओर से पारित किए जाने के बाद शादी में 5 लाख रुपए से अधिक खर्च किया जाता है तो 10 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा। 
इस मैरिज कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर बिल 2016 को लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की तरफ से पेश किया गया है। रंजीत रंजन सांसद पप्पू यादव की पत्नी है। 

इस प्रस्ताव को प्राइवेट मेंबर बिल के तौर पर सदन में लाया गया है और लोकसभा के अगले सत्र में इस बिल पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है। 
विधेयक के मुताबिक कोई परिवार 5 लाख रुपए से अधिक शादी में खर्च के 10 फीसदी रकम के बराबर का योगदान देश में गरीब लड़कियों की शादी के लिए करना होगा।

Home / Business / शादी में पांच लाख रुपए से ज्यादा खर्च किया तो लगेगा 10 फीसदी जुर्माना!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.