scriptसोने-चांदी का आयात मूल्य 13 डॉलर बढ़ा | govt raises import tariff value of gold and silver | Patrika News
कारोबार

सोने-चांदी का आयात मूल्य 13 डॉलर बढ़ा

 सरकार ने सोने के आयात मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में पांच डॉलर और चांदी के आयात मूल्य में 13 डॉलर की बढ़ोतरी की है।

May 02, 2015 / 02:07 am

 सरकार ने सोने के आयात मूल्य (टैरिफ वैल्यू) में पांच डॉलर और चांदी के आयात मूल्य में 13 डॉलर की बढ़ोतरी की है।

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने बताया कि सोने का आयात मूल्य 388 डॉलर प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 393 डॉलर प्रति दस ग्राम कर दिया गया है।

चांदी का आयात मूल्य भी 524 डॉलर प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 537 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।

आयात मूल्य वह कीमत है जिनके आधार पर दोनों कीमती धातुओं पर आयात शुल्क वसूला जाता है। हर पखवाड़े बोर्ड इसकी समीक्षा करता है।

Home / Business / सोने-चांदी का आयात मूल्य 13 डॉलर बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो