कारोबार

पहली बार: नूडल्स के लिए मानक बनाएगा खाद्य नियामक

एफएसएसएआई पहली बार नूडल्स के लिए गाइडलाइन्स लाने की योजना बना रहा है।

May 17, 2016 / 10:07 am

santosh

मैगी विवाद मामले में किरकिरी होने के बाद भारतीय खाद्य नियामक एफएसएसएआई पहली बार नूडल्स के लिए गाइडलाइन्स लाने की योजना बना रहा है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार नए मानकों के मुताबिक नूडल्स बनाने में गेहूं के आटे का ही इस्तेमाल करना जरूरी बनाया जाएगा। 
सूत्रों ने यह भी बताया कि नूडल्स को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, उसकी भी सीमा तय की गई है। पैकेजिंग, पोषक तत्व, स्वास्थ्य दावे आदि को लेकर भी अलग-अलग नियम बनाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले नेस्ले की मैगी का लैब में टेस्ट कराया गया था। 
मैगी में लेड की मात्रा तय मानकों से ज्यादा थी जिसकी वजह से उस पर प्रतिबंध भी लगा था। हाईकोर्ट ने एफएसएसएआई से नूडल्स के नियम-कानून मांगे थे पर एफएसएसएआई किसी भी तरह के नियम-कानून पेश नहीं कर सका था।

Home / Business / पहली बार: नूडल्स के लिए मानक बनाएगा खाद्य नियामक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.