scriptबिना 1 रुपया खर्च करें चंद मिनटों में ऐसे प्राप्त करें अपना खोया हुआ Aadhaar Card | How to Download Aadhaar Card without any charge | Patrika News
कारोबार

बिना 1 रुपया खर्च करें चंद मिनटों में ऐसे प्राप्त करें अपना खोया हुआ Aadhaar Card

-यूआईएडीआई की आधिकारिक वेबसाइट से बिना पैसा खर्च किए डाउनलोड कर सकते हैं नया आधार कार्ड।-आधार कार्ड के गुम हो जाने के बाद भी बिना पैसा खर्च डाउनलोड किया जा सकता है आधार कार्ड।-इन दोनों ही तरीकों से खुद आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं अपना आधार।
 

नई दिल्लीFeb 07, 2021 / 03:26 pm

भूप सिंह

aadhaar_card.jpg

नई दिल्ली। हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड आज एक अहम सरकारी दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट से लेकर हर सरकारी दस्तावेज को बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर किसी का आधार कार्ड गुम जो जाए तो नया आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें। वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि बिना पैसा खर्च किए नया आधार कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

बस डायल करें ये नंबर और घर बैठे ऐसे कराएं Aadhaar Card में हुई गलतियों को ठीक

ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार
-सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार डाउनलोड पर क्लिक करें।
-अपना आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी या वैच्युअल आईडी डालें।
-कैप्चा फील कर करें।
-सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों की ओटीपी आएगी उसे फील करें।
-ओटीपी फील करने के बाद आपसे दो सवाल पूछे जाते हैं क्या आप जानते हैं कि आप यूआईडीआई वेबसाइट से आधार रीप्रिंट का ऑर्डर कर सकते हैं।
-दूसरा ऑप्शन पूछता है कि रीप्रिंट करने के बाद आपको अपने होम एड्रेस पर कितने दिनों में आधार चाहिए। इन दोनों ऑप्शन का अपने विवेक के आधार पर चयन करके नीचे डाउनलोड ई-आधार पर क्लिक करें। कुछ ही देर में बिना किसी चार्ज के आपके आधार की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से कैरी कर सकते हैं। इस तरह से आप बिना एक रुपए खर्च किए खुद ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

500 रुपए महंगा होने के बाद भी यहां 9000 रुपए सस्ता है सोना, जानिए ताजा की कीमत

गुम हो जाए आधार कार्ड तो कैसे पता करें अपन आधार नंबर
अगर आपका आधार गुम हो जाए और आपको अपना आधार नंबर याद ना हो तो भी आप अपना आधार नंबर जान सकते हैं। जानिए कैसे?
-सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां साइट को स्क्रोल करें और सबसे नीचे आपको कॉन्टेक्ट ***** का एक ऑप्शन दिखेगा, जिसके नीचे टोल फ्री नंबर 1947 लिखा हुआ मिलेगा।
-टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन लगाएं। इसके बाद आपको कस्मर केयर पर आपसे कुछ जानकारियां हासिल की जाएगी।
-सबसे पहले आपसे कस्मर केयर आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और स्टेट और पिनकोड पूछेगा। इसके बाद जैसे ही आपका डेटा मैच हो जाएगा तो आपको अपना आधार नंबर बता दिया जाएगा।
-कस्मर केयर से आधार मिलने के बाद ठीक उपर बताई गई प्रक्रिया से आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

Home / Business / बिना 1 रुपया खर्च करें चंद मिनटों में ऐसे प्राप्त करें अपना खोया हुआ Aadhaar Card

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो