नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 03:31:13 pm
Prabhanshu Ranjan
Exchange 2000 Rupee Note: आरबीआई ने 19 मई को 2000 रुपए का नोट वापस लेने का फैसला लिया था। इस फैसले में बताया गया कि 23 मई से 30 सितंबर तक लोग 2000 रुपए के नोट बदलवा सकते हैं। आरबीआई के बाद अब एसबीआई ने गाइडलाइन जारी कर नोट बदलने की प्रक्रिया को बताया है।
Exchange 2000 Rupee Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को 2000 का नोट वापस लेने का फैसला लिया था। आरबीआई के इस फैसले को 'एक और नोटबंदी' के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि सरकार इसे नोटबंदी नहीं नोटबदली कह रही है। दावा है कि 2000 रुपए के नोट में जाली मुद्रा का चलन काफी बढ़ गया था। साथ ही इस नोट का इस्तेमाल काला धन छिपाने के लिए किया जा रहा था। इसलिए 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया गया है। 19 मई आरबीआई ने फैसले की कॉपी जारी करते हुए कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट बदले जाएंगे। 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे।