scriptवोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय | Idea deal will lead to backdoor listing of Vodafone India | Patrika News
कारोबार

वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

इस संबंध में मीडिया में आई खबरों के बाद वोडाफोन ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की और कहा कि अभी तक सौदे की शर्तें , समय और लेनदेन आदि का निर्धारण नहीं हुआ है।

Jan 30, 2017 / 08:59 pm

balram singh

 Vodafone India

Vodafone India

भारतीय टेलीकॉम बाजार में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा के बीच इस क्षेत्र की देश की दूसरी बड़ी निजी कंपनी वोडाफोन इंडिया और आदित्य बिड़ला समूह की इसी क्षेत्र की कंपनी आइडिया सेलुलर का विलय हो सकता है जिसके बाद यह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन सकती है। 
वोडाफोन इंडिया की मूल कंपनी ब्रिटेन की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने बयान में कहा कि उसने भारत में अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी आइडिया के साथ विलय की चर्चा की थी जो पूरी तरह से शेयर आधारित थी। 
आइडिया इसके लिए वोडाफोन को शेयर जारी कर सकती है। इस संबंध में मीडिया में आई खबरों के बाद वोडाफोन ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की और कहा कि अभी तक सौदे की शर्तें , समय और लेनदेन आदि का निर्धारण नहीं हुआ है। 
अभी भारती एयरटेल देश की सबसे बड़ी निजी दूरसंचार कंपनी है लेकिन यदि वोडाफोन और आइडिया का विलय हो जाता है तो विलय के बाद बनने वाली कंपनी एयरटेल को पछाड़ कर सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन जायेगी। 
उल्लेखनीय है कि अरबपति मुकेश अंबानी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ के निशुल्क में कॉल और डाटा की पेशकश से टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब हो चुकी है। पिछली तिमाही में भारती एयरटेल के मुनाफे में भारी कमी आ चुकी है और सभी ऑपरेटरों पर काफी दबाव बना हुआ है। एयरटेल और वोडाफोन समेत लगभग सभी कंपनियां अपने टैरिफ में कमी कर चुके हैं जिससे उनके राजस्व पर भारी दबाव है।

Home / Business / वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो