scriptबैंकों ने भगोड़े माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से कितनी वसूली की, ED ने दी जानकारी | In vijay mallya case banks recover 792 crore by share of kingfisher | Patrika News

बैंकों ने भगोड़े माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से कितनी वसूली की, ED ने दी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 09:27:26 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की 9,371 करोड़ की जब्त संपत्ति बैंकों के हवाले कर दी गई है।

vijay malya

vijay malya

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई में बैंकों के एक कंसोर्टियम ने किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के शेयर्स को बेचकर 792.11 करोड़ रुपए की वसूली करी है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने करी है। विजय माल्या (Vijay Mallya) मामले में ये शेयर ईडी ने कंसोर्टियम को सौंप दिए थे। इससे पहले कंसोर्टियम ने ईडी से मिली प्रॉपर्टी की लिक्विडिटी से 7,181.50 करोड़ रुपये की वसूली की थी।

ये भी पढ़ें: पीओके में प्रचार करने पहुंचे Imran Khan के मंत्री पर बरसे अंडे और पत्थर, घटना को सियासी साजिश बताया

3,728.64 करोड़ रुपये की संपत्ति सौंपी

वहीं नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने 1 जुलाई को अपने विदेशी बैंक अकाउंट से 17.25 करोड़ रुपये ईडी को ट्रांसफर करे थे। निदेशालय ने SBI के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को 3,728.64 करोड़ रुपये की संपत्ति सौंपी है। इसमें 3,644.74 करोड़ रुपए के शेयर, 54.33 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 29.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं। विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की 9,371 करोड़ की जब्त संपत्ति बैंकों के हवाले कर दी गई है।

12,762.25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ट्रांसफर करी

ईडी ने अपने बयान में कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पब्लिक सेक्टर्स के बैंकों से धोखाधड़ी करके पैसों की हेराफेरी की। इस वजह से बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। अब तक ED ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को 12,762.25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ट्रांसफर करी है। इसके साथ 329.67 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को जब्त की है। निदेशालय ने पूर्वी मोदी से 17.25 करोड़ रुपये हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें: अमरीका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का दावा, कोरोना से मरने वाले 99 प्रतिशत लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

इतनी संपत्ति कुर्क या जब्त की है

आज की तारीख में, बैंकों को कुल नुकसान के 58 प्रतिशत कीमत के असेट्स सौंपे गए हैं। ED ने PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के प्रावधान के आधार पर 18,217.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क या जब्त की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो