scriptरिलीज हुई ग्लोबल बेस्ट ब्रैंड रैंकिंग, जानिए कौन हैं टॉप 10 | Interbrand Global Best Brand Ranking 2016 Released, Here are top 10 | Patrika News
कारोबार

रिलीज हुई ग्लोबल बेस्ट ब्रैंड रैंकिंग, जानिए कौन हैं टॉप 10

एप्पल की वैल्यू 178.1 अरब डॉलर यानी लगभग 12 लाख करोड़ रुपए और गूगल की 133.2 अरब डॉलर यानी लगभग नौ लाख करोड़ रुपए आंकी गई है…

Oct 07, 2016 / 02:17 pm

प्रीतीश गुप्ता

Global Brand Ranking

Global Brand Ranking

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड की दौड़ में एक बार फिर सिलिकन वैली की चली है। लगातार चौथे साल एप्पल और गूगल सालाना जारी होने वाली इंटरब्रांड बेस्ट ग्लोबल ब्रांड्स रिपोर्ट में टॉप पर रही हैं। एप्पल की वैल्यू 178.1 अरब डॉलर यानी लगभग 12 लाख करोड़ रुपए और गूगल की 133.2 अरब डॉलर यानी लगभग नौ लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। एप्पल पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी और गूगल 11 फीसदी ऊपर गई है। लगभग 5 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू के साथ कोका-कोला तीसरे नंबर पर रही है। उसकी वैल्यू में पिछले साल की तुलना में इस साल 7 फीसदी की कमी आई है। टॉप 10 ब्रांड में शामिल अन्य कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टोयोटा, आईबीएम, सैमसंग, अमेजन, मसिर्डीज-बेंज और जीई हैं। 

सबसे तेज बढ़ रहे ब्रांड

ग्लोबल ब्रांड कंसल्टेंसी के अनुसार, फेसबुक, अमेजन, लीगो, निसान और एडोब दुनिया के सबसे तेज बढ़ रहे ब्रांड हैं। फेसबुक की वैल्यू 48 फीसदी ग्रोथ के साथ 2 लाख करोड़ रु से ज्यादा हो गई। अमेजन में 33 फीसदी, लीगो में 25 फीसदी, निसान में 22 फीसदी और एडोब में 21 फीसदी का इजाफा हुआ। 

टॉप 100 ब्रांड की वैल्यू

दुनिया के टॉप 100 ब्रांड की कुल वैल्यू लगभग 120 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है, जो 2015 की तुलना में 4.8 फीसदी अधिक है। सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बदलाव के साथ ग्रोथ कर रहे हैं।

ब्रैंड एस्टिमेटेड वैल्यू बदलाव (पिछले साल से )
एप्पल 178.1 अरब डॉलर 5%
गूगल 133.2 अरब डॉलर 11%
कोका-कोला 73.1 अरब डॉलर -7%
माइक्रोसॉफ्ट 72.7 अरब डॉलर 8%
टोयोटा 53.5 अरब डॉलर 9%
आईबीएम 52.5 अरब डॉलर -19%
सैमसंग 51.8 अरब डॉलर 14%
अमेजन 50.3 अरब डॉलर 33%
मर्सिडीज बेंज 43.4 अरब डॉलर 18%
जीई 43.1 अरब डॉलर 2%
स्रोत- इंटरब्रैंड बेस्ट ग्लोबल ब्रैंड्स रिपोर्ट-2016

Home / Business / रिलीज हुई ग्लोबल बेस्ट ब्रैंड रैंकिंग, जानिए कौन हैं टॉप 10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो