scriptलगातार तीसरे दिन बढे पेट्रोल के दाम, डीजल कीमतों में राहत | Know the price of petrol and diesel on Sunday | Patrika News
बाजार

लगातार तीसरे दिन बढे पेट्रोल के दाम, डीजल कीमतों में राहत

रविवा को प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल की कीमतें बढ़ी जबकि डीजल के दाम में राहत मिली।

Nov 24, 2019 / 12:26 pm

manish ranjan

petrol_price.jpeg

petrol Diesel Price in Madhya-pradesh

नई दिल्ली। पेट्रोल ( Petrol ) के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल ( Diesel ) के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार दूसरे दिन राहत मिली। पेट्रोल की कीमत फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। लेकिन डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में छह पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे लीटर महंगा हो गया है जबकि लगातार दो दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 11 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है।
ये भी पढें: रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, बेरोजगारी दर में आई कमी

प्रमुख शहरों में ये है कीमत

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.54 रुपये, 77.22 रुपये, 80.20 रुपये और 77.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। पेट्रोल की कीमत दो अक्टूबर 2019 के बाद के सबसे उंचे स्तर पर है जब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर था।
ये भी पढ़ें: जनवरी में 8 से 10 हजार रुपए तक महंगा हो सकता है फाइव स्टार रेफ्रीजेरेटर

पेट्रोल करीब 2 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है। इय महीने पेट्रोल की कीमत में करीब 2 रुपए प्रति महंगा हो गया है। देश के चारों महानगरों की बात करें तो नई दिल्ली में पेट्रोल 1.84 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं कोलकाता में यह दाम 1.80 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। मुंबई में 1.82 और चेन्नई में 1.88 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल महंगा हो चुका है।

Home / Business / Market News / लगातार तीसरे दिन बढे पेट्रोल के दाम, डीजल कीमतों में राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो