scriptKrsnaa Diagnostics IPO: GMP, अलॉटमेंट की तारीख, कैसे चैक करें एप्लिकेशन स्टेटस, जानिए सभी डिटेल्स | Krsnaa Diagnostics IPO GMP allotment date check application status | Patrika News

Krsnaa Diagnostics IPO: GMP, अलॉटमेंट की तारीख, कैसे चैक करें एप्लिकेशन स्टेटस, जानिए सभी डिटेल्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 10, 2021 03:12:15 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Krsnaa Diagnostics IPO: कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स कंपनी का आईपीओ पिछले हफ्ते 4 अगस्त को लॉन्च हुआ था और इसकी सब्सक्रिप्शन विंडो 6 अगस्त को बंद हो गई थी। ऐसे में जिन लोगों ने इसके अलॉटमेंट के लिए अप्लाई किया है, वो अपनी अलॉटमेंट एप्लिकेशन के स्टेटस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Krsnaa Diagnostics IPO

Krsnaa Diagnostics IPO details

मुंबई। कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स (Krsnna Diagnostics) महाराष्ट्र के पुणे आधारित एक मेडिकल डायग्नॉस्टिक्स कंपनी है। कंपनी ने अपना IPO (Initiatal Public Offering) पिछले हफ्ते 4 अगस्त को लॉन्च किया था। इस IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो या इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त थी। इस दिन यह बंद हो गया। ऐसे में वो लोग जिन्होंने इस IPO में निवेश किया हैं, उन्हें इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इन्तज़ार है।
कृष्ण डायग्नॉस्टिक्स के IPO की मुख्य डिटेल्स

IPO
यह भी पढ़े – CarTrade IPO: लॉन्च हुआ CarTrade का आईपीओ, जानिए डिटेल्स

कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के IPO की अलॉटमेंट डेट

कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के आईपीओ के अलॉटमेंट के शुरू होने की तारीख 11 अगस्त हो सकती है।
कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के IPO का GMP

कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के आईपीओ का GMP (Grey Market Premium) आज 10 अगस्त को प्राइस बैंड से 365 रुपये ऊपर यानि कि लगभग 38% ऊपर चल रहा है। इससे निवेशकों में भी उत्साह बना हुआ है।
यह भी पढ़े – फार्मा और हेल्थकेयर में बड़ी निवेशकों की दिलचस्पी, अगस्त में 5 कंपनियां IPO से जुटाएंगी 8000 करोड़

IPO के अलॉटमेंट की एप्लिकेशन का स्टेटस चैक करना

आईपीओ के अलॉटमेंट शुरू होने के बाद निवेशक अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर KFintech की ऑफिशियल वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं।
BSE की वेबसाइट पर एप्लिकेशन स्टेटस चैक करना

यह भी पढ़े – Stock Market में बहार, पहले दिन विंडलांस बायोटेक का IPO 2 गुना हुआ सब्सक्राइब

KFintech की वेबसाइट पर एप्लिकेशन स्टेटस चैक करना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो