scriptLIC IPO Investors Lost Around 2.40 Lakh Crore Rupee in one year | LIC निवेशकों के 2.40 लाख करोड़ रुपए डूबे, लिस्टिंग के एक साल बाद भी 40% नीचे ट्रेड कर रहा स्टॉक | Patrika News

LIC निवेशकों के 2.40 लाख करोड़ रुपए डूबे, लिस्टिंग के एक साल बाद भी 40% नीचे ट्रेड कर रहा स्टॉक

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2023 05:58:53 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

LIC IPO Stock Performance: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ जारी हुए आज एक साल पूरे हो गए। पिछले साल 17 मई को ही एलआईसी का आईपीओ बड़े जोर-शोर से लॉन्च हुआ था। लेकिन LIC का IPO वैसा परफॉर्म नहीं कर सका, जैसी उम्मीद जताई जा रही थी।

 

LIC ने दिया जोर का झटका, लोगों के 2.40 लाख करोड़ रुपये डूबे
LIC ने दिया जोर का झटका, लोगों के 2.40 लाख करोड़ रुपये डूबे

LIC IPO Stock Performance: 'जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी' का वादा कर देश की सबसे बड़ी और विश्वासी बीमा कंपनी बनी एलआईसी ने पिछले साल आज ही के दिन अपना आईपीओ लॉन्च किया था। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद एलआईसी के आईपीओ में काफी लोगों ने पैसा लगाया था। लेकिन LIC का IPO वैसा परफॉर्म नहीं कर सका, जैसी उम्मीद जताई जा रही थी। 17 मई 2022 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के समय एलआईसी देश की 5वीं बड़ी कंपनी थी, जो अब 13वें स्थान पर लुढ़क चुकी है। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैंप में 2.40 लाख करोड़ की चंपत लग चुकी है। इस आम बोलचाल की भाषा में कहे तो एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग के बाद एक साल में निवेशकों के 2.40 लाख करोड़ रुपए डूब गए।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.