जयपुरPublished: May 15, 2023 11:35:49 am
Tanay Mishra
Linda Yaccarino Thanks Elon Musk: लिंडा याकारिनो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की नई सीईओ चुनी गई हैं। ट्विटर की नई सीईओ चुने जाने के बाद लिंडा ने एलन मस्क को धन्यवाद दिया है। साथ ही कंपनी के बिज़नेस के बारे में एक बड़ी बात भी कही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। ट्विटर सिर्फ पॉपुलर ही नहीं, इम्पैक्टफुल भी है। पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर का टेकओवर देखने को मिला, जब एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करते ही एलन ने इसमें कई बदलाव करने शुरू कर दिए, पर अब इसमें एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एलन ने हाल ही में ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ दिया है और अपनी जगह लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को इस पद की ज़िम्मेदारी सौंप दी है।