scriptधोखाधड़ी को लेकर मास्टरकार्ड पर 1400 करोड़ पाउंड का जुर्माना | MasterCard sued for £14 billion damages in UK tribunal | Patrika News
कारोबार

धोखाधड़ी को लेकर मास्टरकार्ड पर 1400 करोड़ पाउंड का जुर्माना

क्रेडिट-डेबिट कार्ड सेवा उपलब्ध कराने वाली अमरीकी कंपनी मास्टरकार्ड पर ब्रिटेन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

बीकानेरSep 11, 2016 / 07:55 am

Santosh Trivedi

क्रेडिट-डेबिट कार्ड सेवा उपलब्ध कराने वाली अमरीकी कंपनी मास्टरकार्ड पर ब्रिटेन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 

मास्टरकार्ड को ग्राहकों से जरूरत से ज्यादा फीस वसूलने का दोषी पाया गया है। हर्जाने के तौर पर कंपनी को ब्रिटेन में अपने 4.6 करोड़ मास्टरकार्ड यूजर्स को 1400 करोड़ पाउंड (1,24,204 करोड़ रुपए) लौटाने होंगे। 
कंपनी को हर ग्राहक के खाते में 300 पाउंड (26,615 रुपए) जमा करने होंगे। यह ब्रिटेन के कानूनी इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय हर्जाना है। 

Home / Business / धोखाधड़ी को लेकर मास्टरकार्ड पर 1400 करोड़ पाउंड का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो