scriptमोदी सरकार गरीबों-बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 1500 रु! | modi Govt debating pros and cons of income transfer scheme | Patrika News
कारोबार

मोदी सरकार गरीबों-बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 1500 रु!

मोदी सरकार एक महत्वाकांक्षी इनकम ट्रांसफर स्कीम पर विचार कर रही है। यह नेशनल सोशल सिक्योरिटी सिस्टम का आधार बन सकती है। अगर इसे लागू किया जाता है तो करोड़ों गरीबों और बेरोजगारों को फायदा होगा।

Jan 18, 2017 / 03:27 pm

Kamlesh Sharma

income transfer scheme

income transfer scheme

मोदी सरकार एक महत्वाकांक्षी इनकम ट्रांसफर स्कीम पर विचार कर रही है। यह नेशनल सोशल सिक्योरिटी सिस्टम का आधार बन सकती है। अगर इसे लागू किया जाता है तो करोड़ों गरीबों और बेरोजगारों को फायदा होगा।
 सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर अभी सभी एक मत नहीं है कि इसे यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम बनाया जाए या फिर कुछ लोगों तक ही सीमित रखा जाए। 

क्या है यूनिवर्सल बेसिक इनकम?
यूनिवर्सल बेसिक इनकम, सामाजिक सुरक्षा का एक रूप है, जिसमें देश में रहने वाले सभी नागरिकों को बिना किसी शर्त के एक तय समय में एक निश्चित पैसे मिलते हैं।

 यह राशि सरकार या फिर कुछ पब्लिक संस्थाओं द्वारा दी सकती है। सूत्रों के अनुसार इस स्कीम के तहत 1500 रुपए महीने की सहायता दी जा सकती है।

Home / Business / मोदी सरकार गरीबों-बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 1500 रु!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो