script61.50 रुपये सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर | Non subsidised LPG dearer by rs 61.50 | Patrika News
कारोबार

61.50 रुपये सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता कर दिया गया
है और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम सिर्फ 9 पैसे घटाए गए हैं।

Mar 01, 2016 / 03:21 pm

बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 61.50 रुपये सस्ता कर दिया गया है और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम सिर्फ 9 पैसे घटाए गए हैं। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में एक मार्च से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 575 रुपये की बजाय 513.50 रुपये का मिलेगा। इससे पहले एक फरवरी को इसके दाम 118 रुपये घटाये गए थे।

 इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में सोमवार को 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर हो गया।पेट्रोल मूल्य में 7वीं लगातार कटौती है।

वहीं,डीजल के दाम 1.47 रुपये लीटर बढ़ाए गए। डीजल का दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गया। ये डीजल कीमतों में इस महीने में दूसरी वृद्धि है।

Home / Business / 61.50 रुपये सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो