scriptअब ऑनलाइन बदली जा सकेगी बोर्डिंग | now Boarding can be swapped online of train ticket | Patrika News
कारोबार

अब ऑनलाइन बदली जा सकेगी बोर्डिंग

रेलवे के ई-टिकटधारी यात्री जल्द बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव भी ऑनलाइन कर सकेंगे। फायदा ऐसे ई-टिकटधारकों को मिलेगा, जो किन्हीं कारणों से यात्रा स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ पाए। 

लखनऊFeb 06, 2016 / 03:18 am

Jyoti Kumar

रेलवे के ई-टिकटधारी यात्री जल्द बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव भी ऑनलाइन कर सकेंगे। फायदा ऐसे ई-टिकटधारकों को मिलेगा, जो किन्हीं कारणों से यात्रा स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ पाए। 

इसके लिए टिकट पर दर्ज स्टेशन से आगे का स्टेशन ही बोर्डिंग चुना जा सकेगा। यह सुविधा 15 फरवरी से मिलेगी। 

अभी ई-टिकट में बोर्डिंग बदलने की व्यवस्था नहीं है। उधर, तकनीकी सुधार के लिए रेलवे 7 फ रवरी रात 11.45 बजे से सुबह 4 बजे तक रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र बंद रखेगा। 

कुछ कंप्यूटरीकृत सेवा बंद रहेगी। टिकट रद्द नहीं होंगे, एकीकृत पूछताछ सेवा ठप रहेगी और रिटायरिंग रूम भी बुक नहीं हो पाएंगे।

Home / Business / अब ऑनलाइन बदली जा सकेगी बोर्डिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो