scriptअच्छी खबर: बिना पहले पैसे दिए बुक कराएं टिकट, आईआरसीटीसी घर पर करेगा डिलीवरी | now ticket book online first and pay later | Patrika News
कारोबार

अच्छी खबर: बिना पहले पैसे दिए बुक कराएं टिकट, आईआरसीटीसी घर पर करेगा डिलीवरी

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। अब यात्रियों बिना भुगतान किए घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते है। इतना ही नहीं जब टिकट घर पर डिलिवर किया जाएगा उस समय ही आपको पेमेंट करना होगा।

May 11, 2017 / 04:09 pm

Kamlesh Sharma

train ticket

train ticket

 ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। अब यात्रियों बिना भुगतान किए घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते है। इतना ही नहीं जब टिकट घर पर डिलिवर किया जाएगा उस समय ही आपको पेमेंट करना होगा। 
आईआरसीटीसी ने ‘पे ऑन डिलीवरी ‘ नाम से योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना देश के 600 शहरों में लागू की जाएगी। बता दें कि इस सर्विस के जरिए टिकट पाने पर आपको चार्ज देना होगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह योजना उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो ऑनलॉइन टिकट बुक कराना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन पेमेंट से बचना चाहते हैं। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को घर पर ही टिकट भेजा जाएगा और उनके पेमेंट ले लिया जाएगा।
ऐसे करें टिकट बुक

आईआरसीटीसी की पे ऑन डिलीवरी योजना के तहत ई-टिकट बुक करने के लिए आपको एक बार अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें पैन कॉर्ड के साथ आधार नम्बर देना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एल के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं। लेकिन आपको यात्रा के 6 दिन पहले टिकट बुक कराना होगा।
इतना देना होगा सर्विस चार्ज

आईआरसीटीसी के पे ऑन डिलीवरी योजना के तहत 5 हजार रुपए से कम राशि के टिकट पर 90 रुपए और 5 हजार से अधिक की राशि के टिकट पर 120 रुपए सर्विस चार्ज यात्रियों को देना होगा।
टिकट कैंसिल कराने या डिलवरी नहीं लेने पर भी चार्ज

इस योजना के तहत ट्रेन टिकट बुक कराने के बाद यदि आप टिकट कैंसिल कराते हैं या डिलिवरी नहीं लेते है तो ऐसे में आपको सर्विस चार्ज होगा। 

Home / Business / अच्छी खबर: बिना पहले पैसे दिए बुक कराएं टिकट, आईआरसीटीसी घर पर करेगा डिलीवरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो