फाइनेंस

इन कामों के लिए बेहद ज़रूरी है PAN CARD, नहीं तो होगा बेहद नुकसान

इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने टैक्स फाइल करने के अलावा भी कई कामों के लिए पैन को अनिवार्य बना रखा है।

Apr 20, 2020 / 04:32 pm

Pragati Bajpai

pan card

नई दिल्ली: PAN CARD फिलहाल एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। बड़े-बड़े फाइनेंशिल ट्रांजेक्शन के सिवाय भी इस 10 डिजिट के नंबर को आज की जिंदगी में बड़ा महत्व है क्योंकि अगर पैन ( permanent account number ) कार्ड न हो तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ( it dept ) द्वारा ही इसे जारी किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बता रहे हैं जो PAN CARD के बिना पूरे नहीं किए जा सकते हैं। यानि अगर आपको लगता है कि ये कार्ड सिर्फ इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही इस्तेमाल होता है तो आज हम आपको एक रियल्टी चेक देंगे ।

Home / Business / Finance / इन कामों के लिए बेहद ज़रूरी है PAN CARD, नहीं तो होगा बेहद नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.