scriptपेट्रोल-डीजल में कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती, दिल्ली में सबसे ज्यादा सस्ता | Petrol Diesel price Update 24 July 2018: petrol diesel price reduce | Patrika News
बाजार

पेट्रोल-डीजल में कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती, दिल्ली में सबसे ज्यादा सस्ता

मंगलवार 24 जुलाई 2018 को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई।

Jul 24, 2018 / 08:56 am

Manoj Kumar

Petrol price

पेट्रोल-डीजल में कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती, दिल्ली में सबसे ज्यादा सस्ता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते भारतीय बाजार में लगातार तेल की कीमतें कम होती जा रही है। मंगलवार 24 जुलाई 2018 को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 07 पैसे की कटौती हुई। इस कटौती के बाद यहां पेट्रोल की नई कीमत 76.23 प्रति लीटर हो गई हैं। यदि डीजल की बात करें तो यहां इसमें भी सबसे ज्यादा 10 पैसे की कटौती हुई है। दिल्ली में डीजल अब 67.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
ये है अऩ्य शहरों का हाल

दिल्ली के बाद अगर कोलकाता की करें तो यहां पेट्रोल में 05 पैसे की कटौती हुई है। आज यहां पेट्रोल 79.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 08 पैसे की कटौती के बाद 70.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 07 पैसे की कटौती के बाद 83.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल 10 पैसे की कटौती के बाद 71.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके बाद चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नाममात्र के लिए कटौती की गई। चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में मात्र 01 पैसा और डीजल की कीमत में 06 पैसे की कटौती की गई। यहां अब पेट्रोल 79.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
पेट्रोल में कटौती और नई कीमत (कीमतें प्रति लीटर में हैं)

शहरकटौतीनई कीमत
दिल्ली07 पैसे76.23
कोलकाता05 पैसे79.10
मुंबई07 पैसे83.68
चेन्नई01 पैसे79.24
डीजल में कटौती और नई कीमत (कीमतें प्रति लीटर में हैं)

शहरकटौतीनई कीमत
दिल्ली10 पैसे67.79
कोलकाता08 पैसे70.48
मुंबई10 पैसे71.97
चेन्नई06 पैसे71.70
ये भी पढ़ें—

भारत बना अमरीका का दुश्मन, युद्घ में चीन का देगा साथ

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने दी जबरदस्त छूट

कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगार्इ फटकार, पूछा, क्या सो रहे हैं देश के वित्त मंत्री?

Hindi News/ Business / Market News / पेट्रोल-डीजल में कीमतों में लगातार तीसरे दिन कटौती, दिल्ली में सबसे ज्यादा सस्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो