scriptभारतीय रिजर्व बैंक बना ट्विटर हैंडल पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले बैंक | RBI becomes first central bank with 1 million Twitter followers | Patrika News
कारोबार

भारतीय रिजर्व बैंक बना ट्विटर हैंडल पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले बैंक

आरबीआई) के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 10 लाख हो गई ।85 साल पुराने रिजर्व बैंक का ट्विटर खाता जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था।

नई दिल्लीNov 22, 2020 / 10:31 pm

विकास गुप्ता

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया निर्देश

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ट्विटर हैंडल पर रविवार को फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 10 लाख हो गई है, जिससे यह ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाला दुनिया का पहला केंद्रीय बैंक बन गया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्विटर पर लिखा, “आरबीआई ट्विटर अकाउंट पर आज एक मिलियन फॉलोअर्स आ गए हैं, जो एक नया मील का पत्थर है। आरबीआई के मेरे सभी सहयोगियों को बधाई।”

इसके बाद बैंको डे मेक्सिको (बैंक ऑफ मैक्सिको) 774,000 फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 677,000 फॉलोअर्स हैं और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के 591,000 फॉलोअर्स हैं। फेडरल रिजर्व मार्च 2009 में ट्विटर अकाउंट बनाया था, जबकि ईसीबी अक्टूबर 2009 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है। भारत का केंद्रीय बैंक 2012 में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अकाउंट बनाया था।

85 साल पुराने रिजर्व बैंक का ट्विटर खाता जनवरी, 2012 में शुरू हुआ था. गवर्नर दास का अलग ट्विटर हैंडल है, जिस पर फॉलोअर्स की संख्या 1.35 लाख है. मार्च, 2019 में ट्विटर पर रिजर्व बैंक के फालोअर्स की संख्या 3,42,000 थी, जो मार्च, 2020 में दोगुने से अधिक होकर 7,50,000 हो गई.

Home / Business / भारतीय रिजर्व बैंक बना ट्विटर हैंडल पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाले बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो