scriptRepublic Day 2021: Detail post about which sectors achieved growth | Republic Day 2021: पॉजिटिव ग्रोथ वाला इकलौता सेक्टर बना कृषि, जानें डिटेल्स | Patrika News

Republic Day 2021: पॉजिटिव ग्रोथ वाला इकलौता सेक्टर बना कृषि, जानें डिटेल्स

Published: Jan 25, 2021 10:01:28 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

  • Republic Day 2021:
  • साल 2020 में कृषि एकमात्र सेक्टर था जिसमें पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली ।
  • कृषि क्षेत्र में मौजूदा वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

agriculture.png

Republic Day 2021: कोरोना के कहर देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। साल 2020 के अंदर सभी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इन सभी के बीच कृषि एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा है, जिसमें ग्रोथ दर्ज की गई है। डिजिटल प्लेटफार्म पर सभी को कुछ न कुछ करने और सिखने का मौका भी मिला। वर्क-फॉर्म-होम जैसी सुविधाएं भी शुरू हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.