बाजार

गिरते बाजार को नहीं उबार सकी रिलायंस की तेजी, लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद

सेंसेक्स आज 135.78 अंकों की गिरावट के साथ 39614.07 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 11642.40 अंकों पर हुआ बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज देखने को मिली करीब दो फीसदी की तेजी

Oct 30, 2020 / 04:30 pm

Saurabh Sharma

Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी भी आज शेयर बाजार को लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद होने से नहीं रोक सके। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.78 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 28.40 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि रिलायंस के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में जबरदस्त गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है। इसका कारण है अमरीका और यूरोप में कोरोना वायरस का प्रकोप। वहीं बैंकिंग सेक्टर और ऑटो सेक्टर भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद
आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.78 अंकों की गिरावट के साथ 39614.07 अंकों पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 11642.40 अंकों बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप लाल निशान पर सपाट स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई मिड-कैप में 92.37 अंक और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स 92.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप जीते या हारें सोने की कीमत में आएगी तेजी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडक्स की बात करें तो बीएसई ऑटो 208.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दो 255.19 और 191.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई एफएमसीजी 81.72, बीएसई टेक 25.50 और बीएसई आईटी में 2.09 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर तेल और गैस 173.75, बीएसई मेटल 123.79 में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। जबकि बीएसई पीएसयू 49.05, कैपिटल गुड्स 31.55 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7.56 और बीएसई हेल्थकेयर 1.49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 3.70 फीसदी, कोल इंडिया 3.02 फीसदी, टाटा स्टील 2.28 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.06 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। जबकि गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 3.26 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.40 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.39 फीसदी और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में 2.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- RIL के नतीजे आने से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की उछाल

Home / Business / Market News / गिरते बाजार को नहीं उबार सकी रिलायंस की तेजी, लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.