scriptडाकघरों ने तो जन धन खातों को भी छोड़ा पीछे, 32 हजार करोड़ रुपए हुए जमा | Rs 32631 Crore Deposited in Post Offices Since Demonetisation | Patrika News

डाकघरों ने तो जन धन खातों को भी छोड़ा पीछे, 32 हजार करोड़ रुपए हुए जमा

locationसीहोरPublished: Nov 27, 2016 09:23:00 pm

Submitted by:

balram singh

सुधाकर ने बताया कि इसी अवधि में डाकघरों से 3,583 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई। उन्होंने कहा कि 88 प्रतिशत डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं।

post office

post office

देश में नोटबंदी के बाद लोगों ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को डाकघर में भी जमा कराया है। 1.55 लाख डाकघरों में कुल 32,631 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। इससे पहले पता चला था कि जन धन खातों में 27 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
डाक विभाग के सचिव बी वी सुधाकर ने कहा कि इस दौरान डाकघरों ने 3,680 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से 24 नवंबर के दौरान हमने 3,680 करोड़ रुपये मूल्य के 578 लाख नोट बदले हैं। इनमें से 1.30 लाख डाकघर ग्रामीण इलाकों में तथा 25,000 शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं।
सुधाकर ने बताया कि इसी अवधि में डाकघरों से 3,583 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई। उन्होंने कहा कि 88 प्रतिशत डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं। 

इसके अलावा केंद्र सरकार ने बताया कि करीब 25 करोड़ 68 लाख जन धन खातों में कुल जमा राशि 70,000 करोड़ रूपए के आंकड़े को पार कर चुकी है और 23 नवंबर को यह आंकड़ा 72,834.72 करोड़ रूपए था । 9 नवंबर को इन खातों में 45,636.61 करोड़ रूपए जमा थे ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात को 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद लोग अपने पास रखे पुराने नोट जमा करवाने में लगे हुए हैं।
(demo pic)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो