बाजार

आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दिखी खरीदारी, सेंसेक्स में 337 अंक और निफ्टी में 98 अंको की रही तेजी

हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
सेंसेक्स 36,981.77 अंकों पर कारोबार कर रहा था
निफ्टी 10,946.20 अंकों पर बंद हुई

Sep 06, 2019 / 04:01 pm

Shivani Sharma

Market recovered due to Kotak Mahindra Bank Sensex closed at 377 point

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली। खरीदारी के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 337.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में भी 98.30 अंकों की तेजी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर में आज खरीदारी देखने को मिली। वहीं आज ऑटो सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा यस बैंक, सन फार्मा और विप्रो के शेयरों में आज बिकवाली रही। वहीं, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में आज तेजी रही।


सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

शुक्रवार के दिन भर के कारोबार के बाद एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 में 98 अंकों की तेजी के साथ 10,946.20 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 337 अंकों की बढ़त के साथ 36,981.77 अंकों पर कारोबार कर रहा था।


ये भी पढ़ें: विदेशों में भी अपनी धाक जमाएंगे मुकेश अंबानी, कर रहे फैशन और रिटेल स्टोर खरीदने की तैयारी


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज दिनभर के कारोबार के बाद बीएसईएफएमसीजी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसईएफएमसीजी के शेयर्स आज 17 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,893 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, इसके अलावा हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, टेक और ऑटो सेक्टर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी में आज 328.20 अंकों की तेजी रही, जिसके बाद बैंकिंग सेक्टर 27,247 अंकों पर कारोबार कर रहा था।


स्मॉलकैप और मिडकैप में रही तेजी

सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई स्मॉलकैप 98.74 अंकों की तेजी के साथ काम कर रहा था, जिसके बाद स्मॉलकैप 12,594.59 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा अगर मिडकैप शेयरों की बात करें तो आज इसमें 81.62 अंकों की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बाद यह 13,364.63 अंकों पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। वहीं, सीएनएक्स मिडकैप में भी 109.80 अंकों की तेजी रही। इस बढ़त के बाद यह इंडेक्स 15,607 अंकों पर कारोबार कर रहा था।


ये भी पढ़ें: आर्थिक मोर्चे और बेरोजगारी पर फेल होती नजर आ रही मोदी सरकार, सामने आया 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड


जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज जी टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। खरीदारी के बाद आज यह सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, यस बैंक, सन फार्म, विप्रो, एचसीएल, टीसीएस और एचयूएल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

Home / Business / Market News / आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दिखी खरीदारी, सेंसेक्स में 337 अंक और निफ्टी में 98 अंको की रही तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.