scriptसेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,200 के पार | sensex up by 287 points on first day of financial year | Patrika News
बाजार

सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,200 के पार

वैश्विक बजारों में मिले संकेतों से सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों और निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

Apr 02, 2018 / 05:16 pm

Manoj Kumar

Sensex
मुंबई। वित्त वर्ष 2019 का पहला दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। वैश्विक बजारों में मिले संकेतों से सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.68 अंकों की तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) 98.10 अंकों की तेजी के साथ 10,211.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.19 अंकों की तेजी के साथ 33,030.87 पर खुला और 286.68 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 33,255.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,289.34 के ऊपरी और 32,997.88 के निचले स्तर को छुआ।
इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। औद्योगिकी (2.51 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.48 फीसदी), वाहन (2.14 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.03 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। फार्मा, आईटी, ऑटो. रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त से दिनभर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। वहीं हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, मारुति, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी औऱ इंफोसिस में खरीददारी से बाजार में तेजी आई।
वित्त वर्ष18 में निवेशकों ने कमाए 21 लाख करोड़
फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में स्टॉक मार्केट 10 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 3,348.18 अंक या 11.30 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी 939.95 अंक या 10.25 फीसदी बढ़ा। बाजार में तेजी से इस फाइनेंशियल ईयर में निवेशकों ने 20.70 लाख करोड़ रुपए की कमाई की। इस दौरान 10 स्टॉक में 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.95 अंकों की तेजी के साथ 10,151.65 पर खुला और 98.10 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 10,211.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,220.10 के ऊपरी और 10,127.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 223.73 अंकों की तेजी के साथ 16,186.32 पर बंद हुआ जबकि और स्मॉलकैप सूचकांक 399.91 अंकों की तेजी के साथ 17,394.27 पर बंद हुआ।

Home / Business / Market News / सेंसेक्स में 287 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,200 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो