scriptट्रंप के आने से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ बंद | Share market closed with gain before arrival of Trump | Patrika News
बाजार

ट्रंप के आने से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ बंद

सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ 41323 अंकों की बढ़त के साथ बंद
निफ्टी 50 133 अंकों देखने को मिली बढ़त 12125.90 अंकों पर हुआ बंद
फॉर्मा और ऑयल सेक्टर में तेजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 400 अंकों का इजाफा

Feb 19, 2020 / 04:25 pm

Saurabh Sharma

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

Share market closed at green mark, Sensex close to 48400 points

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे से पहले कहा है कि उनका यह दौरा खाली नहीं जाएगा। जिसका असर भारतीय शेयर बाजा में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं ऑयल और फार्मा सेक्टर भी तेजी के साथ बंद हुए हैं। भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स की ओर से अच्छा साथ मिला है। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- AGR DUES CASE : नहीं बंद होगी वोडाफोन आईडिया, सरकार की ओर से मिले राहत के संकेत!

बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद
आज शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428.62 अंकों की बढ़त के साथ 41323.00 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 133.40 अंकों की बढ़त के साथ 12125.90 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 204.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई मिड-कैप 206.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 264.50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Corona Virus Impact : 35 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगा HSBC

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
वहीं आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली। बैंक एक्सचेंल 271.88 और बैंक निफ्टी 275.70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 417.39 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई हेल्थकेयर 301.26 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। ऑयल सेक्टर 221.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई एफएमसीजी 178.52 अंक, कैपिटल गुड्स 49.97, बीएसई मेटल 116.46, बीएसई पीएसयू 97.25, बीएसई ऑटो 6.01 बीएसई आईटी 4.97 और टेक 17.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘डिजिट’ पर ‘Virushka’ ने खर्च कर दिए 2.2 करोड़ रुपए

भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी
वहीं दूसरी ओर आज भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4.59, कोल इंडिया 3.43, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.71 फीसदी और सिपला के शेयरों में 2.64 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। टाटा मोटर्स 2.20, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.39 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 1.25 फीसदी भारती एयरटेल 0.88 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Home / Business / Market News / ट्रंप के आने से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो