scriptशेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34,547 के स्तर पर, पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी | Share Market opens on flat note, sensex at 34547 PSU weakens | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34,547 के स्तर पर, पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी

30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 46.40 अंक चढ़कर 34,547 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला निफ्टी केवल 5 अंको की हल्की बढ़त के साथ 10,575 के स्तर पर खुला।

Apr 26, 2018 / 09:51 am

Ashutosh Verma

share Market

मुंबर्इ। (गुरुवार) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शुरूआत सपाट स्तर पर हुर्इ। आज के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 46.40 अंक चढ़कर 34,547 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला निफ्टी केवल 5 अंको की हल्की बढ़त के साथ 10,575 के स्तर पर खुला। बाजार के शुरूआती दौर में येस बैंक में 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.75 फीसदी की गिरावट देखी गर्इ। हालांकि मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में हल्की तेजी देखी गर्इ।


दिग्गज शेयरों का हाल

शुरूआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखी गर्इ एनआइआइटी, एमएंडएम फाइनेंशियल, डीएचएफएल, पराग फुड प्रोडक्ट्स, बायोकाॅन अौर टाटा एलेक्सिस के शेयरों में 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ आइसीआइसीआइ लोंबार्डत, जिंदल स्टेनलेस, रिलायंस नवल आैर पीसी ज्वेलर्स के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें – भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की ये मुश्किलें 2019 चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनेगी सिरदर्द


पीएसयू आैर आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आॅयल एंड गैस के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले अन्य शेयरों में कंज्यूमर ड्यरेबल्स आैर पीएसयू बैंक के शेयर भी शामिल है। जबकि आॅटो, एफएमसीजी, फार्मा, आइटी आैर मेटल सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में फिलहाल सपाट चाल देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 4 अंको की तेजी के साथ 24,818 के स्तर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें – 7.8 फीसदी रहेगी भारत की जीडीपी ग्रोथ: नोमुरा


2 पैसे मजबूती के साथ रुपए की शुरूआत

गुरुवार को रुपए की शुरूआत तेजी के साथ हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 66.88 के स्तर पर खुला। इसके पलहे बुधवार को रुपए में 52 पैसे की कमजोरी देखी गर्इ जिसके बाद रुपया 66.90 के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल रुपए की ये सबसे बड़ी कमजोरी है।

Home / Business / Market News / शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 34,547 के स्तर पर, पीएसयू बैंकों के शेयरों में कमजोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो