scriptBank और Unemployment Rate के आंकड़ों से Share Market में तेजी, करीब 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर Sensex | Share market picks up on unemployment data, Sensex at 100 day high | Patrika News
बाजार

Bank और Unemployment Rate के आंकड़ों से Share Market में तेजी, करीब 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर Sensex

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 274 अंकों की तेजीख्, 35700 अंकों पर कर रहा है कारोबार
बैंक ऑफ बड़ौदा के अच्छे तिमाही नतीजों और गिरती बेरोजगारी दर के आंकड़ों से बाजार में तेजी

Jun 24, 2020 / 11:15 am

Saurabh Sharma

Share Market

Share market picks up on unemployment data, Sensex at 100 day high

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कारोबारी सत्र सें सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। जानकारों की मानें तो सीएमआई ( CMIE ) की रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर ( Unemployment Rate ) दो महीनों में आधी रह गई है। वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) के तिमाही नतीजे काफी अच्छे देखने को मिले हैं। वहीं दूसरी ओर आईडीबीआई की 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर प्रोसेस शुरू हो गया है, जिस कारण से बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( Shipping Corporation of India ) के विनिवेश को लेकर भी बात आगे बढ़ गई है। इन्हीं कारणों से आज शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है।

Lockdown से पहले जैसे बने हालात, आधा हुआ Unemployment rate

बाजार 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर
आज शेयर बाजार 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 274 अंकों की तेजी के साथ 35,700 अंकों पर पहुंच गया। आखिरी बाजार सेंसेक्स ने स्तर 11 मार्च को छुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचख्कांक निफ्टी 50 81 अंकों की तेजी के साथ 10,552 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का यह स्तर भी 11 मार्च के बाद सबसे ऊंचा है। बीएसई स्मॉल कैप 118.37 और बीएसई मिड-कैप 160.69 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 186.00 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में तेजी
आज आईटी फार्मा और टेक को छोड़ सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। पहले बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो इंडसइंड बैंक में शुरूआती तेजी के बाद मुनाफावसूली शुरू होने से बैंकिंग सेक्टर थोड़ा दबाव महसूस कर रहा है। जिसकी वजह से बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 40 और 60 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर बीएसई ऑटो 295.82 अंकों की बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 306.01 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 162.64, बीएसई एफएमसीजी 192.68, बीएसई मेटल 94.57, तेल और गैस 68.82 और बीएसई पीएसयू 34.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर बीएसई टेक 4.61, बीएसई हेल्थकेयर 0.67 और बीएसई आईटी 4.49 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 5.94 फीसदी, एशियन पेंट्स 4.33 फीसदी, आईटीसी 4.25 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 4.02 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयरों में 2.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.84 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.66 फीसदी, यूपीएल 1.18 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.96 फीसदी अर सिपला 0.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / Bank और Unemployment Rate के आंकड़ों से Share Market में तेजी, करीब 100 दिनों के उच्चतम स्तर पर Sensex

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो