scriptShare Market Update: सेंसेक्स 34264 पर, निफ्टी 10,500 के पार | Share market rally, sensex at 34264, nifty crosses 10500 | Patrika News
बाजार

Share Market Update: सेंसेक्स 34264 पर, निफ्टी 10,500 के पार

सेंसेक्स में 163 अंको की तेजी देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 34,264 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 10500 के पार जाने में कामयाब रहा।

सीकरApr 13, 2018 / 11:46 am

Ashutosh Verma

Share Market

मुंबर्इ। आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुर्इ थी। कारोबार शुरुआत होने के कुछ घंटे बाद भी बाजार में तेजी बरकरार है। फिलहाल सेंसेक्स में 163 अंको की तेजी देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 34,264 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी में भी 46 अंको की तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी 10500 के पार जाने में कामयाब रहा। मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में भी बड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। फार्मा सेक्टर में सबसे तेजी देखने को मिल रही है।

 

सुबह 09:15 बजे – के माह में आम जनता को महंगार्इ से राहत मिलने के बाद आज शेयर बाजार की शरुआत आज तेजी के साथ हुआ। बाजार के शुरुआत में 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 107 की बढ़त के साथ 34,208 के स्तर पर खुला। निफ्टी के शेयर भी 28 अंको की तेजी के साथ 10,486 पर खुले। शुरुआती दौर में वेदोंता, हिंडाल्को, डाॅ रेड्डीज लैब्स, आर्इआेसी, कोटक महिन्द्रा बैंक, टीसीएस, इंफोसिस , एचसीएल टेक्नोलाॅजी आैर एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एचयूएल आैर टाटा मोटर्स के शेयरों में दबाव देखने को मिला।

 

मिडकैप, स्माॅलकैप के शेयरो में अच्छी खरीदारी

मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरो में अच्छीखरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ के स्माॅल कैप इंडेक्स में 45 अंको की तेजी है। वहीं बीएसर्इ के ही मिडकैप इंडेक्स में 42 अंको की तेजी देखी जा रही है। सीएनएक्स के मिडकैप में भी 72 अंको की तेजी देखी जा रही है।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

आज करोबार के शुरुआत में ही सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे है। सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर मेटल सेक्टर के शेयरोें में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 74 अंको की बढ़त देखने को मिल रही जिसके बाद ये 25,269 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


फायदे एंव नुकसान वाले शेयर

आज फायदेवाले शेयरो में टीसीएस(4.04 फीसदी), इंफोसिस (3.41फीसदी), एक्सिस बैंक (1.63 फीसदी), आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक (0.83 फीसदी), हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस काॅर्पोरेशन (0.81 फीसदी) के शेयर शुमार हैं। वहीं नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें डाॅ रेड्डीज लैब्स (-1.97 फीसदी), टाटा स्टील (-1.51 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (-1.50 फीसदी), एसबीआर्इ (-1.17 फीसदी) अौर सन फार्मा(-0.15 फीसदी) के शेयर शामिल हैं।

 

रुपए में कमजोरी

आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत एक बार फिर कमजोरी के साथ हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.30 के स्तर पर खुला। इसके पहले गुरुवार को भी रुपए में भारी कमजोरी देखने को मिली। गुरुवार को 65.40 पर पहुंच गया जो कि, पिछले पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि कल के कारोबार के अंतिम दौर में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली।


वैश्विक बाजारो में तेजी

कंपनियों के बेहतर नतीजों आैर मजबूत आर्थिक आकंड़ों के बल पर अमरीकी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को डाआे जोंस 293 अंकों यानि 1.21 फीसदी की मजबूती के साथ 24,483 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 22 अंकों की बढ़त के साथ 2,663 पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट की बात करें तो ये भी 72 अंको की बढ़त के साथ 7,140 पर बंद हुआ। आज (शुक्रवार) एशियार्इ बाजारों में तेजी देखी जा रही है। अमरीकी बाजारों की बढ़त के बाद जापान आैर कोरियार्इ बाजारों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। चीन को निक्केर्इ 111 अंक चढ़कर 21,771 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग में 30 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में शंघार्इ कम्पोजिट भी है जिसमें 2 अंको की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमें 14 अंको की बढ़त देखी जा रही है। जिसके बाद ये 2456 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Home / Business / Market News / Share Market Update: सेंसेक्स 34264 पर, निफ्टी 10,500 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो