कारोबार

Share Market Update: पूरे देश में मनाई जा रही बकरीद, शेयर बाजार बंद

Share Market Update: पूरे देश में बुधवार 21 जुलाई को बकरीद ( Eid al-Adha 2021 ) मनाई जा रही है और इसके चलते शेयर बाजार पर बंद रहेगा। हालांकि कमोडिटी मार्केट शाम को काम करेगा।

Jul 21, 2021 / 12:23 pm

Sonu Sharma

Share Market Update: Baazaar not working on Eid al-Adha 2021

मुंबई। देश भर में बुधवार को बकरीद ( Eid al-Adha 2021 ) मनाई जा रही है, जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार ( Share Market Update ) बंद है और निफ़्टी ट्रेडिंग भी बंद है। वहीं, मंगलवार को तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार ( Share Bazar ) लगातार नीचे जाता हुआ दिखा। अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है और संसद में भी अडानी शेयरों को लेकर काफी हो-हल्ला हो चुका है। हालांकि गिरावट के कई पहलू है जिसमें कच्चे तेल की कीमतें और विदेशी निवेशकों का लगातार पैसा निकालना शामिल है।
READ MORE:- Datametix के शेयर ने 3 दिन में दिया 65% का मुनाफा

मंगलवार को Sensex 355 अंक लुढ़क गया

इस साल लगातर शेयर बाजार बढ़त बना रहा था और अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई यानी 50 हजार से भी ऊपर चला गया और 53 हजार के नजदीक जाकर रुका। सभी इस बात को लेकर आश्चर्यचकित हो रहे थे कि जब सारे आर्थिक कामकाजों पर सरकार ने रोक लगा दी है फिर भी शेयर बाजार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा रहा है।
हालांकि कुछ दिनों से बाज़ार में गिरावट जारी है। मंगलवार को Sensex 354.89 अंक नीचे आकर 52,198.51 पर बंद हुआ जो 0.68% की गिरावट है। वहीं, अगर NSE के Nifty की बात करें तो उसमे भी गिरावट देखी गई जो 120.30 अंक के साथ नीचे गिरा जो 0.76 फ़ीसदी की गिरावट है।
Share Bazar के नीचे गिरने का कारण

लगातार तीसरे कारोबारी दिन की गिरावट बाज़ार के कई पहलुओं को दर्शाती है। पहला पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आने से फिर से लॉकडॉउन लगाने का विचार किया जा रहा है जो फिर से आर्थिक गतिविधियों पर विराम लगा देगा। इसको लेकर शेयर बाजार में एक डर बना हुआ है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज़ी से गिरावट थोड़ी कम हुई है, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 74.61 पर बंद हुआ।
READ MORE:- 3 महीने में निवेशक हुए मालामाल, सेंसेक्स में 6 फीसदी की तेजी

गौरतलब है कि सोमवार को विदेशी निवेशकों ने जमकर अपना पैसा निकाल लिया। उन्होंने 2,197 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेट क्रूड से 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।
दुनिया भर के बाजारों का हाल

दुनिया भर के कई प्रमुख बाजारों में भी गिरावट देखी गई जिनमे शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में गिरावट देखने को मिली लेकिन यूरोप के Stock Market में तेज़ी बनी रही। दुनिया भर में डेल्टा के खतरे के देखने के साथ लोगों ने बाज़ार में निवेश करने से अपने हाथ पीछे हटाने शुरू कर दिए है जिससे बाज़ार गिरावट के साथ बंद हो रहे हैं।

Home / Business / Share Market Update: पूरे देश में मनाई जा रही बकरीद, शेयर बाजार बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.