scriptरेंज बाउंड मार्केट में भी अच्छा रिटर्न दिलाएगी ये इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी | This is how you can book profit even in range bound market | Patrika News
कारोबार

रेंज बाउंड मार्केट में भी अच्छा रिटर्न दिलाएगी ये इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

रेंज बाउंड मार्केट को देखते हुए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादा बेहतर रहेगा। कंसोलिडेशन से मार्केट में मजबूती आती है…

Aug 30, 2016 / 11:11 am

प्रीतीश गुप्ता

Investment Strategy

Investment Strategy

नोएडा. फरवरी में आम बजट 2016 पेश किए जाने के बाद जुलाई के अंत तक शेयर मार्केट में 23 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं इसके बाद इसमें करेक्शन की शुरुआत हो गई। कुल मिलाकर पिछले दो-तीन महीनों में मार्केट रेंज बाउंडेड रहा है। अगले कुछ महीनों तक स्टॉक मार्केट रैली पर अच्छे मॉनसून, सातवें वेतन आयोग की क्रियान्वयन और कॉर्पोरेट्स की कमाई में बढ़ोतरी के चलते उपभोग में तेजी देखने को मिल सकती है।

भारतीय बाजार में निवेश फायदेमंद
भारतीय अर्थव्यवस्था की अच्छी प्रगति को देखते हुए पिछले कुछ समय की तरह आगे भी बाजार का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। लेकिन अमरीकी फेडरल रिजर्व की सितंबर में घोषित की जाने वाली आर्थिक नीति में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और चीन-यूरोप के बाजारों में हुए बदलाव जैसे नकारात्मक वैश्विक संकेतों की संभावना के चलते निफ्टी की ट्रेडिंग रेंज 7,800 से 8,500 के बीच रह सकती है। 

‘स्टॉक्स हाइक पर हैं तो प्रॉफिट बुक करें’
‘फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर ने ‘पत्रिका’ से खास बातचीत में कहा, ‘पिछले करीब तीन महीनों से निफ्टी उच्च स्तर पर 8725-8730 की रेंज में और निम्न स्तर पर 8566-8570 की रेंज में बाउंड है। वहीं 70 फीसदी कंपनियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। ऐसे में सितंबर तक मार्केट में रोलआउट की संभावना है। निचले स्तर पर खरीदे गए स्टॉक्स यदि अभी अच्छे हाइक पर हैं, तो उन्हें कम से कम 50 फीसदी तक बेचकर प्रॉफिट बुक कर लेना सही रणनीति होगी, इससे नुकसान की आशंका बेहद कम हो जाएगी। दूसरी ओर अच्छे मॉनसून और सातवें वेतन आयोग के चलते खरीद क्षमता में बढ़ोतरी के चलते आने वाले समय में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और नॉन ड्यूरेबल्स के साथ-साथ ऑटो सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।’

लंबी अवधि के लिए करें निवेश
जियोजित बीएनपी परिबास फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड के गौरांग शाह के मुताबिक, ‘रेंज बाउंड मार्केट को देखते हुए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादा बेहतर रहेगा। कंसोलिडेशन से मार्केट में मजबूती आती है। सोमवार को निफ्टी 8,600 के स्तर तक गया जो काफी अच्छा संकेत है। सितंबर के अंत तक यह आंकड़ा 8,700 से पार होने में ज्यादा मुश्किल नहीं आने की उम्मीद है। फिलहाल ऑटो, प्रायवेट बैंक और ऑयल कंपनियों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। लॉन्ग टर्म में फार्मा और एग्रीकल्चर सेक्टर भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।’

ये स्टॉक्स दिलाएंगे फायदा
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लार्ज कैप स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अरबिंदो फार्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसीसी, ग्लैनमार्क फार्मास्यूटिकल्स और भारत फोर्ज अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। वहीं, मिड कैप में जुबिलिएंट लाइफ साइंसेस, सद्भाव इंजीनियरिंग, स्पाइसजेट, वीआरएल लॉजिस्टिक्स, एनआईआईटी टेक्नोलॉजी व नवनीत एजुकेशन उनकी पसंद हैं।

Home / Business / रेंज बाउंड मार्केट में भी अच्छा रिटर्न दिलाएगी ये इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो