scriptदेश में तेजी से बढ़ रही है दुपहिया की बिक्री | Two wheeler vehicle sales fast increasing in country | Patrika News
कारोबार

देश में तेजी से बढ़ रही है दुपहिया की बिक्री

बजट में विभिन्न प्रकार की छूट मिलने और आयकर में राहत की उम्मीद लगाए मध्यमवर्ग को मिली निराशा से इस वर्ष मार्च में कारों की बिक्री में मिलाजुला रूख देखा गया, लेकिन दुपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई। 

Apr 02, 2015 / 10:22 pm

बजट में विभिन्न प्रकार की छूट मिलने और आयकर में राहत की उम्मीद लगाए मध्यमवर्ग को मिली निराशा से इस वर्ष मार्च में कारों की बिक्री में मिलाजुला रूख देखा गया, लेकिन दुपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई। 

कार बनाने वाली देश की सबसे बडी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा की इस वर्ष मार्च में बिक्री सामान्य रही है, जबकि टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), फोर्ड इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री बढ़ी है। 

मांग बढऩे से मार्च महीना दोपहिया वाहनों के बिक्री के लिए बेहतर रहा। इस क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआईएल) और टीवीएस मोटर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मार्च में उसने कुल 111555 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 113350 इकाई के मुकाबले 1.58 फीसदी कम है। 

इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 103719 कारें रही, जबकि उसने 7836 कारों का निर्यात किया। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी ने रिकॉर्ड 1292415 कारों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2010-11 के 1271005 वाहन के बाद का उच्चतम स्तर है। 

मार्च में ह्यूंडई मोटर की कुल बिक्री में भी 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 51708 कार से घटकर 49740 वाहन पर आ गई। हालांकि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री में 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। और यह 35003 कार की तुलना में बढ़कर 39525 इकाई पर पहुंच गई। निर्यात के स्तर पर उसे 38.9 फीसदी का बड़ा झटका लगा और यह 16705 इकाई से कम होकर 10215 इकाई पर आ गई। 

टूव्हीलर कंपनियां
दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने जारी बयान में कहा कि 531750 वाहनों की बिक्री की जो मार्च 2014 के 524028 इकाई के मुकाबले 1.47 फीसदी अधिक है। 

इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में उसकी कुल बिक्री 6.2 फीसदी बढ़कर 66 लाख 30 हजार वाहन पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह 62 लाख 40 हजार इकाई रही थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्च में कुल 399178 दोपहिया वाहन बेचे जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 392060 वाहनों की तुलना में 2 फीसदी अधिक है। 

इस दौरान उसके मोटरसाइकिलों की घरेलू बिक्री 178035 वाहन से कम होकर 145508 इकाई पर और निर्यात 17834 मोटरसाइकिल से घटकर 14751 इकाई पर आ गई, जबकि स्कूटरों की बिक्री में तेजी देखी गई और यह 196191 इकाई से बढ़कर 238919 स्कूटर पर पहुंच गई। 

वित्त वर्ष 2014-15 में उसकी कुल बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 3721942 वाहन से बढ़कर 4452010 इकाई पर पहुंच गई। युवाओं के बीच तेजी से अपनी पकड़ मजबूत बनाती हुई रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 42 फीसदी बढ़कर 33679 मोटरसाइकिल पर पहुंच गई, जबकि मार्च 2014 में यह 23693 इकाई रही थी।

इस दौरान उसकी कुल घरेलू बिक्री भी 23170 मोटरसाइकिल के मुकाबले 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 32854 इकाई और निर्यात 58 फीसदी की बढ़त के साथ 523 इकाई से बढ़कर 825 ईकाई रही। टीवीएस मोटर के वाहनों (दोपहिया एवं तिपहिया) की कुल बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि दर्•ा की गई और यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 196826 इकाई से बढ़कर 21112 इकाई पर पहुंच गई।

Home / Business / देश में तेजी से बढ़ रही है दुपहिया की बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो