scriptआधार कार्ड में इन दो तरीकों से चेंज करवा सकते हैं अपना नया फोटो, बस करना होगा ये काम | Use these two easy ways to update Aadhaar Card Photo easily | Patrika News
कारोबार

आधार कार्ड में इन दो तरीकों से चेंज करवा सकते हैं अपना नया फोटो, बस करना होगा ये काम

-आधार कार्ड में इन दो तरीकों से चेंज करवा सकते हैं अपनी फोटो।-ऐसे नजदीकी आधार केन्द्र पर करवाएं अपने आधार कार्ड में फोटो।-पोस्ट के जरिए ऐसे चेंज करवाएं अपने आधार कार्ड में नया फोटो।
 

नई दिल्लीJan 23, 2021 / 05:23 pm

भूप सिंह

aadhar.jpg

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर अपनी पहचान साबित करने के लिए इस आईडी की जरूरत पड़ती है। इसलिए किसी भी परेशानी से बचने और डेटाबेस को अपडेट (Aadhaar Card Update) करने के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। आधार कार्ड में प्रत्येक भारतीय नागरिक का डेटाबेस जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, फोटो और बायोमेट्रिक की जानकारी होती है। ये जानकारी हमेशा सभी को अपडेट रखना जरूरी है। आमतौर पर लोग अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए मुश्किलों का सामना करते रहते हैं।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए Aadhaar से लिंक कराना होगा मोबाइल नंबर, जानें प्रक्रिया

2 तरीकों से कर सकते हैं आधार में फोटो अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड काफी पुराना हो गया है तो आप 2 तरीकों से अपना फोटो अपडेट कर सकते हैं। सबसे पहला तरीका नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपनी फोटो बदलवा सकते हैं, जिसके लिए आपको 50 रुपए चार्ज देना होगा। जबकि दूसरा तरीका पोस्ट के जरिए आधार कार्ड में अपडेट कराना है। ये पोस्ट आपको यूआईडीएआई कार्यालय में भेजनी होगी।

रद्द हुए Ration Card को दोबारा करा सकते हैं एक्टिवेट, 30 जनवरी तक है आखिरी मौका

ऐसे नजदीकी आधार केंद्र के जरिए करवाएं फोटा अपडेट
-सबसे पहले गूगल पर आधार की आधिकारिक साइड यूआईडीएआई को सच कर खोल लें।
-इसके बाद आपको लेफ्ट हेंड साइड की स्क्रीन पर गेट आधार सेक्‍शन नजर आएगा। यहां से आप आधार नामांकन-अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
-अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
-केंद्र पर आपको अपने बायोमेट्रिक डाटा को दोबारा कैप्‍चर करवाना होगा।
-इस प्रक्रिया में आपका फोटोए फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन शामिल है।
-इतना करते ही आपकी आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी।
-अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों के भीतर प्राप्‍त होगा।

तीन दिन की महंगाई के बाद सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट

पोस्ट के जरिए ऐसे करवाएं आधार में फोटो चेंज
-सबसे पहले आपको यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कैरेक्शन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
-फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इसमें पूछी गई जानकारी सही-सही भर दें।
-इसके बाद यूआईडीएआई कार्यलय के नाम आधार कार्ड अपडेट करवाने हेतु एक पत्र लिखें।
-इस पत्र के साथ अपने स्व प्रमाणित फोटो को अटैच कर दें।
-इसके बाद फॉर्म और पत्र दोनों को यूआईडीएआई कार्यालय के पते पर पोस्ट कर दें।
-अपने नजदीकी यूआईडीएआई केंद्र का पता आप ऑनलाइन साइट से हासिल कर सकते हैं।
-दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

Home / Business / आधार कार्ड में इन दो तरीकों से चेंज करवा सकते हैं अपना नया फोटो, बस करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो