बाजार

साप्ताहिक समीक्षा: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुआ कारोबार

सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 279.48 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त
निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 78.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी
मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 150.94 अंकों की तेजी

Jun 01, 2019 / 06:27 pm

Saurabh Sharma

मोदी सरकार के आने से बाजार में आई तेजी, Sensex 623 और Nifty 187 अंक उछल कर हुआ बंद

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई सरकार के गठन से आर्थिक सुधारों को गति मिलने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- मशहूर उद्योगपति बीएम खतान का 92 की उम्र में निधन, वेस्ट बंगाल में शोक की लहर

बीएसई और एनएसई में बढ़त
कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 279.48 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 78.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,922.80 पर बंद हुआ। खासतौर से बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 150.94 अंकों यानी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 15,096.18 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 167.48 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.04 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने इक्विटी अवॉर्ड लेने से किया इनकार, कहा – सैलरी ही काफी है

ऐसा रहा कारोबारी सप्ताह
कारोबारी सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को अच्छी लिवाली रहने से सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 248.57 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 39,683.29 पर बंद हुआ और निफ्टी 80.65 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,924.75 पर रहा।

अगले दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स 66.44 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 39,749.73 पर बंद हुआ। निफ्टी भी मामूली चार अंकों की तेजी के साथ 11,928.75 पर बंद हुआ।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 247.68 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 39,502.05 पर बंद हुआ और निफ्टी 67.65 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ।

अगले सत्र में गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही और सेंसेक्स 329.92 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी भी गुरुवार को 84.80 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर 11,945.90 पर रहा।

कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 117.77 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 11,922.80 पर रहा।

यह भी पढ़ेंः- कच्चा तेल हुआ 16 फीसदी सस्ता, कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

40 हजार के पार गया सेंसेक्स
सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स कारोबार के दौरान 40,122.34 तक उछला, इससे पहले 23 मई को सेंसेक्स 40,124.96 तक उछला था, जोकि इसका रिकॉर्ड उंचा स्तर है। निफ्टी भी शुक्रवार को 12,039.25 तक उछला इसके सर्वाधिक उंचा स्तर 12,041.15 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर रहा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / साप्ताहिक समीक्षा: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुआ कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.